Sukhu changes Jairam's good decisions

Himachal Pradesh : सुक्खू सरकार ने जयराम सरकार के अच्छे फैसलों को बदला : कश्यप

Suresh-Kashyap1

Sukhu changed the good decisions of Jairam government

Sukhu changed the good decisions of Jairam government : शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने कहा कि सच में सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन कर ही दी है। व्यवस्था परिवर्तन का भाग 1 की जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) सरकार जब सत्ता में थी तब नवंबर 2021 में डीजल को सस्ता किया पर इन्होंने डीजल को महंगा करने का कार्य किया। व्यवस्था परिवर्तन का भाग 2 जयराम ठाकुर सरकार ने अपने कार्यक्रम में एक भी सीपीएस नहीं बनाया पर इन्होंने सीपीएस बनाकर हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाल दिया। व्यवस्था परिवर्तन का भाग 3 शिमला संसदीय क्षेत्र से पांच मंत्री और सीपीएस को अपनी सरकार में जगह देना, क्षेत्रीय संतुलन को पूरी तरह बिगाड़ देना। पहले मंत्रियों को बनाने ने मुश्किल, अब उनके विभागों को तय करने में आ रही है कठिनाई। व्यवस्था परिवर्तन का भाग 4 , बंद बंद बंद करवाना पहले प्रदेश में 619 कार्यालय बंद हुए और उसके बाद 2 बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियां बंद हुई।

सीएम ने किया व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर शुरू / CM started a new round of system change

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu)  ने व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर शुरू किया है, हाल ही में हिमाचल प्रदेश में वैट बढ़ाकर डीजल को 3.01 तक महंगा किया जिससे उन्होंने सीधा-सीधा प्रदेश में महंगाई को न्योता दिया है । अगर हिमाचल प्रदेश में 1 Rs. डीजल बढ़ता है तो 10 टायर ट्रक का माल भाड़ा 50 पैसे बढ़ता है और इसी प्रकार 6 टायर ट्रक का माल भाड़ा 30 पैसे बढ़ता है। मोदी सरकार ने सेंट्रल एक्साइज छोड़ डीजल में दो बार कटौती की थी एक नवंबर 2021 और दूसरा मई 2022 में। नवंबर 2021 में जय ठाकुर सरकार ने भी डीजल के ऊपर वैट को कम कर डीजल को 17 Rs. सस्ता किया था।

जयराम सरकार में नहीं था एक भी पीसीपएस, सुक्खू ने बनाये 6 पीसीएस / There was not even a single PCPS in the Jairam government, Sukhu made 6 PCs

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) सरकार ने एक भी सीपीएस नहीं बनाया पर सुखविंदर सिंह सुक्खू  (Sukhwinder Singh Sukhu) सरकार ने 6 सीपीएस की नियुक्ति की इससे हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। क्षेत्रीय एवं जातीय संतुलन को बढ़ाने में इस सरकार ने अग्रिम भूमिका निभाई है, शिमला संसदीय क्षेत्र को पांच मंत्री और तीन सीपीएस दिए गए पर अगर देखा जाए तो बड़े-बड़े जिले जैसे कांगड़ा, मंडी, उना, हमीरपुर, बिलासपुर को छोड़ दिया गया है। यह नियुक्तियां अपने आप में ही विडंबना है। लगता है कांग्रेस ने इन नियुक्तियों को अपनी सरकार बचाने को किया है। पहले तो सरकार को मंत्रियों बनाने में मुश्किल हुई और 11 दिसंबर से अब जा कर जब मंत्री बन पाए उसके उपरांत अब विभागों का विभाजन होना में कांग्रेस को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

जब से कांग्रेस सरकार बनी प्रदेश में चल रहे बंद, बंद और सिर्फ बंद / Bandh, bandh and only bandh are going on in the state since the formation of the Congress government

उन्होंने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनी है तब से केवल प्रदेश में बंद बंद और बंद चला रहे हैं पहले 619 सरकारी कार्यालय बंद हुए और उसके बाद अब दो बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियां बंद पड़ी है। अभी तक प्रदेश सरकार से ऐसा कोई भी काम नहीं हो पाया है जिससे सीमेंट फैक्ट्री विवाद सुलझता दिखाई से रहा है। सीमेंट फैक्ट्रियों के बंद होने से 30000 परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट है और प्रदेश के राजस्व को प्रतिमाह दोनों फैक्ट्री से मिलाकर लगभग 118 करोड़ का घाटा हो रहा है। 14 दिसंबर 2022 रात को यह सीमेंट फैक्ट्रियां बंद हो गई थी उसके बाद 16,17 21 और 23 दिसंबर को बैठक हुई पर अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया।  जनवरी महीने में 2 और 7 तारीख को भी सचिवालय में बैठक हुई और अब 12 तारीख को इसको लेकर बैठे होने जा रही है, पर सरकार कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही है जिससे यह गंभीर मामला सुलझे। उन्होंने कहा की जयराम ठाकुर सरकार ने अपने कार्यकाल में 240 से अधिक कैबिनेट मीटिंग करवाई थी पर कांग्रेस तो अभी तक एक भी कैबिनेट नही कर पाई है।

 

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल का खजाना हुआ खाली कर्मचारियों को वेतन देने के लिए लेना पड़ेगा लोन, 13 जनवरी को होगी कैबिनेट की बैठक: हर्षवर्धन चौहान

 

ये भी पढ़ें ...

मैट्रिक का फर्जी सर्टिफिकेट दे कर डाक विभाग में ले ली नोकरी, मामला दर्ज