Sukhbir Badal Attack: सुखबीर बादल पर हमला तो पंजाब CM का एक्शन; पुलिस से तलब की रिपोर्ट, आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड का

सुखबीर बादल पर हमला तो पंजाब CM का एक्शन; पुलिस से तलब की रिपोर्ट, आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड का, दरबार साहिब में गोली चलाई

Sukhbir Badal Attack Punjab CM Bhagwant Mann Action Latest News

Sukhbir Badal Attack Punjab CM Bhagwant Mann Action

Sukhbir Badal Attack Video: पंजाब में अमृतसर दरबार साहिब के बाहर आज बुधवार सुबह पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। एक हमलावर ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ हमले को नाकाम कर दिया। इस बीच हमलावर को काबू करने के दौरान हवा में गोली चली। हमले के वक्त सुखबीर बादल अमृतसर दरबार साहिब के बाहर धार्मिक सजा भुगत रहे थे। वह व्हीलचेयर पर सेवादार के चोले में गले में तख्ती लटकाकर और हाथ में बरछा लेकर बैठे थे।

फिलहाल, सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। वहीं पंजाब सीएम भगवंत मान इस घटना को लेकर एक्शन में आ गए हैं। सीएम मान ने पंजाब पुलिस से पूरी घटना पर रिपोर्ट तलब कर ली है। हालांकि, सीएम ने पंजाब पुलिस की मुस्तैदी की तारीफ भी की है। सीएम ने कहा, ''पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है।

सीएम ने आगे कहा, ''पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूँ, साथ ही सुखबीर बादल पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। सीएम ने बताया कि, मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए। इससे पहले पंजाब CMO की तरफ से घटना को लेकर बयान जारी किया गया था।

पंजाब CMO की तरफ से हमलावर की पहचान भी जारी की गई थी। सीएमओ ने कहा था कि, स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने हमले को नाकाम कर दिया. पुलिस का सुरक्षा घेरा पहले से ही मौजूद था। इससे पहले कि चौड़ा कुछ कर पाता, पुलिस कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया।

सुरक्षा घेरे में तैनात थे इतने पुलिस अधिकारी और कर्मी

स्वर्ण मंदिर परिसर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाए जाने पर पंजाब विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा, "सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमले के वक्त पुलिस वहां पर तैनात थी और मुस्तैद थी। 1 AIG, 2 SP और 2 DSP की ड्यूटी वहां थी और तकरीबन 175 कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में वहां ड्यूटी पर तैनात थे।

अर्पित शुक्ला ने कहा, "जैसे ही हमलावर पर शक हुआ उसको तुरंत पकड़ा गया और इससे हमले को नाकाम कर दिया गया। जिससे बहुत बड़ी घटना टल गई। अर्पित शुक्ला ने बताया कि, सुखबीर बादल पर हमले का आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड का है। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।

वह 9MM का एक हथियार लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचा था। फिलहाल, हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हमलावर बुजुर्ग है और उसकी पहचान भी कर ली है। पुलिस ने हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौड़ा के रूप में की है। वह डेरा बाबा नानक का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस जांच-पड़ताल के साथ आगे की बनती कार्रवाई कर रही है।

Sukhbir Singh Badal Firing Attack

 

सुखबीर बादल पर हमले में AAP का बयान

स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाए जाने पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा और इस तरह के हमलों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। भगवान की कृपा से सुखबीर बादल को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं। मैं पंजाब पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमलावर को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और सुखबीर बादल को बचा लिया। पंजाब पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, पंजाब पुलिस आपको बताएगी।

सुखबीर बादल के करीब पहुंचा हमलावर

सुखबीर बादल पर हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखता है कि, हमलावर सुखबीर बादल के करीब ही पहुंच गया था। इसके बाद वह जैसे ही सुखबीर बादल पर गोली चलाने की कोशिश करने लगा तो इस दौरान समय रहते बादल के आसपास खड़े सुरक्षा कर्मियों और लोगों ने हमलावर के निशाने को मोड़ दिया और उसे काबू करने के बीच हवा में गोली चली।

ज्ञात रहे कि, 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर बादल तथा अकाली दल की सरकार के दौरान के उनके अन्य साथी नेताओं को राम रहीम को ईशनिंदा मामले में माफी देने समेत अन्य गलतियों के लिए सजा सुनाई थी।

पैर में चोट के चलते सुखबीर बादल को सजा दी गई थी कि, वह 2 दिन तक अमृतसर दरबार साहिब के बाहर व्हीलचेयर पर सेवादार के चोले में गले में तख्ती लटकाकर और हाथ में बरछा लेकर बैठेंगे। वरिष्ठ अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा को भी यही सजा दी गई थी। घटना के समय दोनों नेता ही अमृतसर दरबार साहिब के बाहर व्हीलचेयर पर यह सजा भुगत रहे थे। इस दौरान सुखबीर बादल पर हमला हो गया।

बता दें कि, दरबार साहिब के बाद सुखबीर बादल श्री केशगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, श्री मुक्तसर साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब में 2-2 दिन यही सजा भुगतेंगे। इसके अलावा सजा पाने वाले शामिल अन्य नेता, जो सेहत से असमर्थ नहीं हैं उन नेताओं को दरबार साहिब परिसर में शौचालय साफ करने की भी सजा दी गई है। साथ ही उन्हें बर्तन धोने, श्रद्धालुओं के जूते साफ करने और गुरुद्वारे में कीर्तन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। वह भी गले में तख्ती लटकाकर रखेंगे।

पंजाब में सुखबीर बादल को गोली मारने की कोशिश; फायरिंग में बाल-बाल बचे, अमृतसर दरबार साहिब के बाहर व्हीलचेयर पर बैठे थे