Sukesh Chandrasekhar Wants To Help Odisha Train Accident Victims

जेल में बंद 'महाठग' की केंद्र सरकार से अपील; ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए 10 करोड़ का दान देना चाहता हूं, ले लीजिए, उनकी मदद हो जाएगी

Sukesh Chandrasekhar on Odisha Train Accident

Sukesh Chandrasekhar Wants To Help Odisha Train Accident Victims

Sukesh Chandrasekhar on Odisha Train Accident: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार से दान लेने की अपील की है। सुरेश का कहना है कि, वह ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए 10 करोड़ का दान देना चाहता है। उससे यह रकम जरूर ली जाए। इससे पीड़ितों की मदद हो जाएगी। बताया जाता है कि, 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि उक्त दान वह अपने व्यक्तिगत कोष से करेगा। यह कमाई उसके वैध स्रोत से है। सुकेश ने कहा कि, दस करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ रिटर्न फाइलिंग तथा अन्य दस्तावेज भी दिए जाएंगे।

सुकेश ने आगे कहा कि, जैसा कि हमारी सरकार पहले से ही पीड़ितों को सभी आवश्यक चीजें प्रदान कर रही है तो एक जिम्मेदार और अच्छे नागरिक के रूप में वह भी योगदान का इच्छुक है। वह उन परिवारों  की मदद करना चाहता है जिन परिवारों ने अपने परिवार के कमाऊ प्रियजनों को खो दिया। सुकेश ने कहा कि, उसके योगदान का उपयोग विशेष रूप से मृतक परिवार के बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाना चाहिए, चाहे वह स्कूल, हाई स्कूल या कॉलेज शिक्षा हो.

बतादें कि, बीते 2 जून की शाम को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हुईं थीं। इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 1000 के करीब लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- चलता है बिना सिर का भूत... अजीब आवाजें; ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद जिस स्कूल को बनाया मुर्दाघर, वहां आने से डर रहे छात्र, बोले- बिल्डिंग 'भूतिया' हो गई