गायक सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक द्वारा आत्महत्या का प्रयास

गायक सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक द्वारा आत्महत्या का प्रयास

गायक सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक द्वारा आत्महत्या का प्रयास

गायक सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक द्वारा आत्महत्या का प्रयास

मोहाली। सन्नी इनक्लेव के सा‌ाथ लगते गांव  गांव जंडपुर में गायक सिद्धू मूसेवाला के एक 17 वर्षीय प्रशंसक अवतार सिंह ने जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक की माता जसबीर कौर ने बताया कि उनका लड़का गायक सिद्धू मूसेवाला का बहुत बड़ा प्रशंसक है और अकसर वह सिद्धू मूसेवाला के नाम और फोटो वाली टी शर्ट ही पहनता है और हमेशा उसके गीत ही गुनगुनाता रहता है। उन्होने बताया कि सिद्वू मूसेवाला की हुई हत्या के बाद उसका बेटा अवतार सिंह उसकी याद में ही गुमसुम हो गया था और आज उसने कोई जहरीली दवाई पी ली। इस सबंधी संपर्क करने पर थाना सदर खरड़ के एसएचओ इंस्पैक्टर योगेश कुमार ने बताया कि युवक को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल मोहाली में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार साधारण है।