लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र हेतु विभिन्न सामाजिक संगठन एवं सिविल सोसाइटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई से सुजाव माँगे
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र हेतु विभिन्न सामाजिक संगठन एवं सिविल सोसाइटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई से सुजाव माँगे

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

जयपुर, 19 जनवरी। Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित कांग्रेस मेनिफेस्टो समिति के सदस्य तथा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आनंद शर्मा ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र हेतु विभिन्न सामाजिक संगठन एवं सिविल सोसाइटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई तथा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में कांगे्रस के विधायकगण, पूर्व विधायकगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिनिधियों ने बैठक में अपने-अपने सुझाव प्रदान किये जिन पर सभी ने चर्चा की। 

    राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा राजस्थान विधानसभा चुनाव में मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष रहे डॉ. सीपी जोशी भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री आनंद शर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के साथ युवा, महिला, सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा पत्र बनाते समय गंभीरता के साथ विचार कर शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान, हरियाणा से बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं तथा अग्निवीर योजना के माध्यम से कच्ची नौकरी देने का विरोध पूरे देश में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल सिक्योरिटी सहित विभिन्न विषयों पर राजस्थान से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा धुआंधार प्रचार एवं मिथ्या विषयों के आधार पर वास्तविक मुद्दों को दबाया जा रहा है जिससे देश का भला होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी आज सुझाव प्राप्त हुए हैं इन सब पर गंभीरता से मंथन कर राष्ट्रीय समिति के समक्ष चर्चा कर घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। 

    जबकि
 
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल व्यास की जयन्ती के अवसर पर कल 20 जनवरी, 2024 को प्रात: 11.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारीगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, बोर्ड, निगम व आयोग के पूर्व अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के निवर्तमान पदाधिकारीगण सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

यह पढ़ें:

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में किया शुभारंभ

पीएम जनमन: कमजोर जनजातीय समूहों के लिए एक आशा की किरण

नेशनल यूथ को:लैब, एक आयाम