यूवीएम द्वारा टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में दिए गए सुझाव
Electronic Voting Machine
वेंडर्ज़ को मार्केटों में नही अन्य जगह बिठाया जाना चाहिए
चंडीगढ़ 6 जुलाई 2023: Electronic Voting Machine: टाउन वेंडिंग कमेटी चंडीगढ़ की 32वीं बैठक नगरनिगम कमिश्नर एवं कमेटी की चेयरपर्सन आन्नदिता मित्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ की तरफ से यूवीएम अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन व सचिव नरेश कुमार ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हिस्सा लिया।
बैठक में सदस्यों ने व्यपारियो से सम्बंधित मामले उठाये तथा कैलाश चन्द जैन की तरफ से लिखित में भी मुद्दे दिए गए जो इस प्रकार है :
1. वेन्डरज़ को मार्केटों से बाहर अलग जगह देनी चाहिए :- किसी भी मार्केट का डिजाइन अथवा प्लानिंग उस मार्केट में जितनी दुकानें हैं उसी के हिसाब से बनाया गया है उसी के अनुसार फुटफॉल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है ,अगर एक मार्केट में 100 दुकानों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है और उस मार्केट में 100 वेंडर को अलग से एक्स्ट्रा बिठा दिया जाए तो उस मार्केट में 200 दुकान हो जयेंगी और फुटफॉल भी उसी हिसाब से बढ़ जाएगी जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव बढ़ेगा जो किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं हो सकता। तथा वह इंफ्रास्ट्रक्चर इतने अधिक दबाव को सहन नहीं कर पाएगा । इसलिए वेंडर्स को मार्केट से अलग दूसरी जगह पर बिठाया जाना चाहिए।
2. पार्किंग व फुटपाथ क्लियर होनी चाहिए । पार्किंग अथवा फुटपाथ में कोई वेन्डर नहीं होना चाहिए ।
3. वेंडर पूरी मार्केट बना कर बैठ गए हैं वेंडर का मतलब स्ट्रीट वेंडर होता है जो सड़क के किनारे या अंदरूनी गलियों में छोटी मोटी दुकान फड़ी लगा कर लोगो तक जरूरत का सामान पहुंचता है तथा अपना गुजारा करता है । दुकानदारों का कंपीटीटर नहीं होता । देखने मे आया है कि NESP वेन्डरज़ ने अपनी फडीयो पर लाखों रुपए का सामान रखा है दुकानदार से ज्यादा समान रखा है तो क्यों नहीं उसे दुकानदार ही मान लिया जाए। वह वेंडर नहीं है व्यपारी हो गया है, ऐसे वेंडर को दुकानदार की कैटेगरी में शिफ्ट कर देना चाहिए और उनकी जगह नए गरीब व्यक्ति को रोजी-रोटी कमाने की इजाजत दे दी जानी चाहिए ।
4.वेन्डर भी कारोबारी है कोई चोर उचक्के या क्रिमिनल नही उन पर एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जानी चाहिए । मैं किसी भी कारोबारी पर एफ आई आर दर्ज करवाने के खिलाफ हूं ।
5. सेक्टर 19 में वेंडर मार्केट अथवा पार्किंग मैं बैठे हैं उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए ।
6. सेक्टर 19 के सदर बाजार या किसी अन्य छोटी बूथ मार्केट की बात करें तो प्रशासन स्वयं इन मार्केटिंग को कन्जेस्टेड मार्केट मानता है और इन कन्जेस्टेड मार्केट में अगर वेंडर बिठाए जाएंगे तो और भी कन्जेस्टेड हो जाएगी इसलिए वेंडर को इन मार्केट से दूर रखा जाना चाहिए ।
7. सदर बाजार में बिठाये जा रहे वेन्डरज़ को तुरंत वहां से हटाया जाना चाहिये।
8. शहर में सभी वेन्डर जोनज़ लिए एक यूनिफार्म एक ही तरह का Kiosk होना चाहिए ताकि शहर की खूबसूरती बन सके।
यह पढ़ें:
सीएचबी ने कम रेट पर बेचे मकान, देखें कहां कितने में बिकी प्रॉपर्टी