मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन, गन्ने के मूल्य निर्धारण के लिए बनाई कमेटी, जल्द ही हितकारी निर्णय लेंगे
Determine the Price of Sugarcane
किसानों से अपील, हड़ताल की पद्धति न अपनाएं, चीनी मिलों को चलने दें, मिलों का बंद होना सब के लिए नुकसानदायक
चंडीगढ़ 22 जनवरी - Determine the Price of Sugarcane: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज उनके आवास संत कबीर कुटीर(Sant Kabir Kutir) पर मुलाकात करने आए किसान प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार जल्द ही गन्ना किसानों व चीनी मिलों(Sugarcane farmers and sugar mills) के हित में निर्णय लेगी। सरकार ने गन्ने के मूल्य निर्धारण के लिए कमेटी का गठन किया हुआ है। कमेटी द्वारा चीनी की लागत व रिकवरी, पड़ोसी राज्यों में गन्ने के मूल्य तथा किसानों की मांगों इत्यादि समेत सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हितकारी निर्णय लिया जाएगा।
श्री मनोहर लाल ने किसानों से अपील की है कि किसान हड़ताल की पद्धति(method of farmer's strike) न अपनाएं। चीनी मिलों का बंद होना न तो किसान और न ही मिलों के हित में है। इसलिए किसान हड़ताल खत्म कर चीनी मिलों को सुचारू रूप से चलने दें।
उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि किसान भाई किसी भी प्रकार से किसी के बहकावे में न आएं। किसान भाई विवेकपूर्ण फैसला लें और मिलों को चलने दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सदैव किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पिछले 8 सालों में हमारी सरकार ने निरंतर किसानी व किसानों के हित में नई नई योजनाएं चलाई हैं। प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी गन्ना किसानों की मांग पर गौर करेगी और उचित निर्णय लेगी, जो दीर्घकालीन समय में सबके लिए हितकारी होंगे।
बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, किसान प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पढ़ें:
विश्वविद्यालयों के निजीकरण की तैयारी में सरकार: सुरजेवाला
गणतंत्र दिवस पर गीता के संदेश से रूबरू करवाएगी हरियाणा की झांकी
लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत को कमजोर करने की साजिश : अनुराग ढांडा