चीनी के ज़्यादा सेवन से शरीर पर दिखने लगते हैं ऐसे लक्षण

चीनी के ज़्यादा सेवन से शरीर पर दिखने लगते हैं ऐसे लक्षण

Sugar Side Effects

Sugar Side Effects

Sugar Side Effects: इस धरती पर मौजूद चीनी एक ऐसा फूड है, जिसका इस्तेमाल शायद ही दुनिया में ऐसा घर होगा जो बिल्कुल भी नहीं करता होगा. इसका इस्तेमाल हजारों खाने की चीजों में किया जाता है. हर हाल में किसी न किसी तरीके से चीनी का सेवन हो ही जाता है. डेजर्ट्स, ड्रिंक्स से लेकर कई डिशेज का कलर और स्वाद बढ़ाने के लिए चीनी ही काम आती है. वहीं बता दें कि ये चीनी आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाती है. इसके कई साइड इफेक्ट्स भी होते है. हालांकि कम मात्रा में इसके सेवन से हानि नहीं होती है लेकिन अधिक सेवन से कई बीमारियां होने लगती है. 

यह पढ़ें: सर्दियों में कैसे रखे खुद का ख्याल ताकि न हो हड्डियों में दर्द, शरीरिक मजबूती के लिए खाईए ये है जरूरी भोजन

फैटी लिवर की प्रॉब्लम बढ़ना 

रोजाना खाने में चीनी ज्यादा खाने से नॉन- अल्कोहल फैटी लिवर की बीमारियां होने लगती है. जिसके वजह से लिवर में फैट स्टोर हो जाता है. 

दिल की बीमारी का खतरा बढ़ना 

खाने में ज्यादा चीनी ज्यादा खाने के वजह से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. दिल की आर्टरी के आसपास जो मसल्स की टिशूज होती है वह थोड़ी ज्यादा फैलने लगती है. इसके वजह से हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 

यह पढ़ें: सर्दियों में जरूर खाएं कद्दू, इम्युनिटी बढ़ाने के साथ कई समस्याओं में है लाभकारी

जोड़ों के दर्द से हो जाएंगे परेशान

अगर आपको ज्यादातर जोड़ों का दर्द या मांसपेशियों का दर्द रहता है तो इसका कारण ज्यादा चीनी खाना भी हो सकता है. हमारे शरीर में ज्यादा चीनी की मात्रा बढ़ने से मोतियाबिंद, दिल के रोग और याददाश्त कमजोर जैसी कई परेशानी हो सकती है. 

मोटापा बढ़ने की प्रॉब्लम

अधिक मात्रा में चीनी खाने से हमारे शरीर में ग्लूकोज की कमी होने लगती है. ग्लूकोज की मात्रा कम होने से ज्यादा भूख लगने लगती है. 

स्किन का खराब होना

वहीं ज्यादा मात्रा में चीनी खाने से आपकी स्किन भी खराब दिखने लगती है. स्किन पर पिंपल्स दिखने लगते है. ऐसा ज्यादा चीनी खाने से होता है. ज्यादा चीनी का सेवन हमारा शरीर खराब करने का काम करती है.