Subedar Major arrested: हरियाणा में कथित घूसखोरी में  लेफ्टिनेंट कर्नल, एक सूबेदार मेजर गिरफ्तार
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

Subedar Major arrested: हरियाणा में कथित घूसखोरी में  लेफ्टिनेंट कर्नल, एक सूबेदार मेजर गिरफ्तार

Subedar Major arrested

Subedar Major arrested: हरियाणा में कथित घूसखोरी में  लेफ्टिनेंट कर्नल, एक सूबेदार मेजर गिरफ्तार

अंबाला। Subedar Major arrested: सीबीआई ने 22.48 लाख रु. की कथित घूसखोरी में  एमईएस(MES) के एक वरिष्ठ बैरक स्टोर अधिकारी (lieutenant colonel)  और निजी व्यक्तियों सहित तीन अन्य गिरफ्तार(Arrested) किये  तथा तलाशी के दौरान 48.50 लाख रु. (लगभग) बरामद किये

यह हे मामला 

सीबीआई ने 22.48 लाख रु. की कथित घूसखोरी में  एमईएस, अंबाला कैंट (हरियाणा) के वरिष्ठ बैरक स्टोर अधिकारी (लेफ्टिनेंट कर्नल), एक सूबेदार मेजर एवं दो निजी व्यक्तियों (ठेकेदारों) को आज  गिरफ्तार किया।

-सीबीआई ने रिश्वत मांगने का किया मामला दर्ज 


              सीबीआई ने आरोपी के विरुद्ध रिश्वत मांगने के आरोप पर मामला दर्ज किया।  कथित रिश्वत का  भुगतान यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि अम्बाला कैंट से अधिकांश निविदाएं/आदेश उक्त निजी ठेकेदारों को दिए जाएं। 

-सीबीआई ने जाल बिछाया

             सीबीआई ने जाल बिछाया एवं 22.48 लाख रु. के लेन-देन के दौरान दोनों लोक सेवकों और उक्त निजी व्यक्तियों (रिश्वत देने वाले) को पकड़ा। 

-भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद 

        आरोपियों के अंबाला, कुरुक्षेत्र में स्थित परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। तलाशी के दौरान, वरिष्ठ बैरक स्टोर अधिकारी (लेफ्टिनेंट कर्नल) के परिसर से 32.50 लाख रु. (लगभग) और  उक्त निजी व्यक्तियों (ठेकेदारों) के कब्जे से 16 लाख रु. (लगभग) की राशि भी बरामद की गई।  
-आरोपी न्यायालय में  पेश 

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया ।