ड्यूटी पर तैनात दारोगा गश खाकर गिरे, हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका
Heat Stroke Deaths In UP
प्रयागराज। Heat Stroke Deaths In UP: कचहरी में ड्यूटी पर आए दारोगा रणकेंद्र सिंह (56) की मौत हो गई। वह धूमनगंज थाने में तैनात थे। बुधवार को वह ड्यूटी पर कचहरी आए थे। यहां अचानक गश खाकर गिर गए। आननफानन में उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मूलरूप से झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के उल्दन गांव के रहने वाले रणकेंद्र सिंह वर्ष 1987 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। कुछ समय पहले उनका प्रमोशन उप निरीक्षक पद पर हो गया था। वह 19 जनवरी 2023 से धूमनगंज थाने में तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा में चल रही थी।
ड्यूटी पर पहुंचा दारोगा अचानक गश खाकर गिरा
बुधवार को थाने से कचहरी में ड्यूटी पर पहुंचे दारोगा सुबह करीब नौ बजे अचानक गश खाकर गिर गए। आननफानन में उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दारोगा झूंसी में परिवार के साथ रहते थे। घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंच गए। हीट स्ट्रोक से उनकी मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा।