studies will be done in sports

Himachal : शिक्षक खेल-खेल में छात्रों को देंगे गणित व अंग्रेजी का ज्ञान

Mandi-Teachers

studies will be done in sports

Studies will be done in sports: मंडी। प्राथमिक पाठशालाओं के नौनिहाल अब गणित व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अब खेल-खेल में हासिल करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को निपुण भारत के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण हासिल करने के बाद शिक्षक खेल गतिविधि से नौनिहालों को गणित व अंग्रेजी का ज्ञान दे सकेंगे। इसी कड़ी में बीआरसीसी भवन पधर में चल रही 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें दरंग-2 खंड के 40 शिक्षकों ने निपुण भारत के तहत शिक्षण की बारीकियों को सीखा। 

शिक्षकों को सिखाए गए खेल-खेल में ज्ञान देने के टिप्स 

कार्यशाला में जिला स्त्रोत व्यक्ति खूब राम, खंड स्रोत व्यक्ति पामीला मल्होत्रा (Pamila Malhotra) व तनवी शर्मा (Tanvi Sharma) ने पूर्व प्राथमिक के तीसरी कक्षा तक के नौनिहालों को गणित व अंग्रेजी भाषा का आधारभूत ज्ञान खेल-खेल व गतिविधि आधारित देने के लिए टिप्स दिए। प्रशिक्षण के दौरान संपर्क फाउंडेशन की ओर से जिला कार्यक्रम समन्वयक मोनिका ठाकुर (Monica Thakur) ने भी शिक्षकों को खेल-खेल में गतिविधि आधारित ज्ञान देने के टिप्स सिखाए। इसके अलावा शिक्षओं को नेशनल असेसमेंट सर्वे व पीएफएमएस सहित अनेक जानकारी मुहैया करवाई गई। 

दरंग-2 खंड में दो चरण में करवाई गई कार्यशाला 

बीआरसीसी अशोक कुमार ने कहा कि निपुण भारत के तहत दरंग-2 खंड में दो चरण में कार्यशाला करवाई गई जिसके तहत खंड के 87 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करवाया गया है और जो शिक्षक रह गए हैं। उन्हें आगामी सत्र में प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा ताकि नौनिहालों को बेहतर व प्रभावी ढंग से शिक्षण कार्य करवाया जा सके।

ये भी पढ़ें ..

Himachal : मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की भेंट

ये भी पढ़ें ..

Himachal : कुत्ता पालकों के लिए बड़ी खबर : पंजीकरण नहीं कराया तो होगी कार्रवाई : वीरेंद्र भट्ट