हरियाणा के 52 ब्लाकों में विद्यार्थियों को मिलेंगे ड्यूल डेस्क
हरियाणा के 52 ब्लाकों में विद्यार्थियों को मिलेंगे ड्यूल डेस्क
सीएम ने एसएमसी को दिए 25-25 लाख तक खर्च के अधिकार
Will Get Dual Desk: चंडीगढ़। हरियाणा में स्कूली अध्यापकों के तबादले करने के बाद सरकार ने विद्यार्थियों को ड्यूल डेस्क मुहैया करवाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को प्रदेश के 52 ब्लाकों का चयन करते हुए स्कूलों में ड्यूल डेस्क मुहैया करवाने तथा निर्माण कार्य शुरू करवाने को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक स्कूल प्रबंधन समिति को 25-25 लाख रुपये तक के ड्यूल डेस्क खरीदने के अधिकार दिए हैं।
हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों को ड्यूल डेस्क मुहैया करवाने की योजना को लेकर करनाल तथा यमुनानगर जिलों में पायलट प्रोजैक्ट शुरू किया था। इसकी सफलता के बाद सोमवार को इसे प्रदेश भर में लागू करने का फैसला लिया गया है। ड्यूल डेस्क और इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के नोडल अधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में हर छात्र तक ड्यूल डेस्क पहुंचाया जाएगा और हर स्कूल में आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य और दूसरी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी।
इस योजना पर तेजी से कार्य करने के लिए निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ.अंशज सिंह ने सोमवार को जिला स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग से निर्देश जारी किए। उन्होंने मुख्यालय के अधिकारियों को भी स्कूलों में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में पहली बार स्कूलों में ड्यूल डेस्क और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति को 25-25 लाख रुपये तक खर्च करने के अधिकार दिए गए हैं। इन कार्यों को करवाने और बिलों के भुगतान के लिए स्कूल प्रबंधन समिति को मुख्यालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।