मार्च में जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए, उनकी परीक्षाएं एक जुलाई

मार्च में जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए, उनकी परीक्षाएं एक जुलाई

मार्च में जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए

मार्च में जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए, उनकी परीक्षाएं एक जुलाई

पीएसईबी ने परीक्ष संबंधी शेडयूल जारी किया

मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा मार्च में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म दो की परीक्षा में जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे। उनकी परीक्षाएं बोर्ड द्वारा एक जुलाई से करवाई जाएगी। शुक्रवार को परीक्षा संबंधी डेटशीट भी जारी कर दी गई। परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने बताया कि परीक्षा एक जुलाई से 13 जुलाई तक करवाई जाएगी। मात्र तीन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा संबंधी सारी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अलपोड कर दी गई है।परीक्षा के लिए राज्य में तीन जिलों मोहाली, जालंधर और बठिंडा में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। बठिंडा में स्थापित केंद्र में बठिंडा, संगरूर, बरनाला, मलेरकोटला, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर जिलों से संबंधित विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। जालंधर में कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, होशियापुर, गुरदासपुर, पठानकोट, मोगा, लुधियाना, जिले के विद्यार्थी अपीयर होंगे। मोहाली में रोपड़, शहीद भगत सिंह नगर, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला से संबंधित विद्यार्थी परीक्षा दे पाएंगे। परीक्ष केंद्र तक विद्यार्थियों को पहुंचने में दिक्कत न आए। ऐसे में परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 11 बजे रहेगा। डेटशीट व परीक्षा संबंधी सारी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध रहेगी।