Students Standing Like Namaz: कानपुर देहात में स्कूल की प्रार्थना में छात्रों के नमाज की तरह खड़े होने का आरोप, इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल
Students Standing Like Namaz: कानपुर देहात में स्कूल की प्रार्थना में छात्रों के नमाज की तरह खड़े हो
कानपुर देहात। Students Standing Like Namaz: भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा स्थित एक सरकारी स्कूल में प्रार्थना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे व शिक्षक नमाज पढ़ने के लिए जैसे खड़े हैं। लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए अधिकारियों से शिक्षकों की शिकायत की है। मामला संज्ञान में आने पर डीएम नेहा जैन ने बीएसए को जांच के आदेश दिए हैं।
अमरौधा के चांदापुर गांव स्थित संविलियन विद्यालय में कुछ शिक्षक मुस्लिम समाज से हैं। गुरुवार को विद्यालय की प्रार्थना का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना चल रही है और स्कूल के शिक्षक व सभी बच्चे नमाज की मुद्रा में हाथ बांधे खड़े हैं।
पूरी प्रार्थना के दौरान इसी तरह सभी खड़े नजर आ हैं। लोगों ने इसका वीडियो प्रशासनिक अफसरों को भेज शिकायत की। आरोप लगाया कि हाथ जोड़ने की जगह शिक्षक यहां इसी तरह से खड़े होने का दबाव डाल रहे।
डीएम ने मामले में बीएसए को शुक्रवार को स्कूल जाकर जांच करने के आदेश दिए हैं। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय खुलने पर इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।