जानम, I Love You, इधर तो देख; स्कूली छात्रों की यह कैसी अभद्रता? डिप्रेशन में महिला टीचर, दर्द- क्लास में और राह चलते छेड़ते हैं
Students Molested Female Teacher Video Viral
Students Molested Female Teacher Video Viral : टीचर (Teacher) और स्टूडेंट्स (Students) का रिश्ता मर्यादा और अनुशासन के बंधन में बंधा होता है लेकिन आजकल के जमाने में इस बंधन का तो कुछ पता नहीं साथ ही ऐसे रिश्ते की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही हैं| आएदिन टीचर और स्टूडेंट्स के बीच से ऐसी खबरें सामने आती हैं कि दिमाग सन्न रह जाता है और शर्म आती है सो अलग से| और अब तो हद ही हो गई|
दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले (Meerut) में स्कूली स्टूडेंट्स ने अपनी महिला टीचर के साथ अभद्रता में सारी हदों को पार कर दिया| फुकरों और मवालियों के तरीके इन स्कूली स्टूडेंट्स ने महिला टीचर के साथ ही छेड़छाड़ शुरू कर दी| यही नहीं ऐसा करने में इन स्कूली स्टूडेंट्स की हिम्मत इतनी ज्यादा बुलंद थी कि इनके द्वारा वीडियो भी बनाए गए| जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं| वहीं वीडियो वायरल होने के साथ ही स्कूली स्टूडेंट्स पर पुलिस कार्रवाई भी हो गई है|
डिप्रेशन में महिला टीचर का छलका दर्द
पुलिस ने मामले (Meerut Students Molested Female Teacher) में कार्रवाई करते हुए महिला टीचर का बयान दर्ज किया है| महिला टीचर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, लफंगों की तरह व्यवहार करने वाले इन स्टूडेंट्स की वजह से उन्हें मानसिक परेशानी हो रही थी| उनके लिए दिक्क्तें बढ़ रहीं थीं| क्योंकि ये स्टूडेंट्स उन्हें कहीं क्लास में तो कहीं राह चलते छेड़ने लग जाते हैं| महिला टीचर ने बताया कि उन्होंने स्टूडेंट्स को कई बार ऐसा करने से रोका| उन्हें समझाया| लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्होंने यह सिलसिला जारी रखा| स्टूडेंट्स ने न कोई गरिमा का ख्याल किया और न ही अनुशासन का|
जानम, I Love You, इधर तो देख
बतादें कि, ये लफंगे स्टूडेंट्स महिला टीचर से जानम, 'I Love You', इधर तो देख.. ऐसी बातें करते थे| सामने आए वीडियोज में आप खुद सुन सकते हैं कि कैसे ये स्टूडेंट्स महिला टीचर पर हंस रहे हैं और उन्हें जानम कहकर बुला रहे हैं| स्टूडेंट्स महिला टीचर को बार-बार *I Love You* बोलते हैं और कहते हैं इधर तो देख|
मेरठ पुलिस बोली- कड़ी कार्रवाई की जा रही
बतादें कि, यह पूरा मामला (Students Molested Female Teacher Video Viral) मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र का है। मेरठ पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है| स्थानीय पुलिस ने महिला अध्यापिका को छात्रों द्वारा परेशान करने व उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है|