700 किलोमीटर से सफर तय करके मीरा बाई के शहर राजस्थान से चंडीगढ़ एयर शो देखने पहुंचे स्कूली छात्र
- By Sheena --
- Friday, 07 Oct, 2022
Students from Rajasthan come to chandigarh to watch air show
अर्थ प्रकाश: करमजीत परवाना
श्री कृष्ण की अन्यान्य भक्त मीरा बाई के शहर मेड़ता राजस्थान से मंगलवार को स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल मेड़ता सिटी के छात्र अपने शिक्षकों के साथ चंडीगढ़ में एयर शो (Air Show) देखने के लिए पहुंचे। एयर शो के साथ उन्होंने चंडीगढ़ की पहचान रॉक गार्डन, रोज गार्डन और लेक में बोटिंग भी देखा। इस स्कूली छात्रों में ज्यादातर छात्राएं शामिल थी। एयर शो को देखने के बाद इन स्कूली बच्चों ने मंगलवार रात को ही अपनी बस से वापस राजस्थान जाना था।
700 किलोमीटर का सफर किया 13 घंटों में
इस बारे में स्कूल के अध्यापक प्रकाश खोजा ने बताया कि वो राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी से अपने स्कूल के बच्चों के साथ मंगलवार सुबह 6 बजे चंडीगढ़ पहुंचे। मेड़ता से चंडीगढ़ का 13 घंटे के सफर में बच्चों को कहीं भी थकान महसूस नहीं हुई। सुबह जैसे ही बच्चों को पता चला कि वो चंडीगढ़ पहुंच गए। बच्चों में एक अलग से एनर्जी आ गई। बच्चे होटल पहुंचते ही दस मिनट में तैयार हो कर दोबारा बस में बैठ गए। उन्हें एयर शो देखने का इतना क्रेज था कि वो बिना समय गंवाए एयर शो के स्थान पर पहुंचना चाहते थे।
60 बच्चों के साथ 7 शिक्षक
उन्होंने बताया कि उनके साथ स्कूल के 60 बच्चे चंडीगढ़ आए है। जिसमें से 39 छात्राएं और 21 छात्र है। इनके साथ 7 शिक्षक आए है। सुबह चंडीगढ़ पहुंचने के बाद हम सभी पहले सुखना लेक पहुंचे। जहां पर बच्चों ने बोटिंग का आनंद लिया। इसके बाद एयर शो दोपहर को शुरू होना था, तो हम बच्चों के साथ रॉक गार्डन और रोज गार्डन देखने गए। बच्चों ने चंडीगढ़ की इन अनमोल धरोहर को देख कर बहुत एन्जॉय किया। वहीं स्कूल छात्रा अक्षिता और छात्र हरिन्द्र ने बताया कि मैंने आज तक सभी विमानों और हेलीकॉप्टरों को अपनी किताबों में या फिर फिल्मों में ही देखा था। आज इन विमानों और हेलीकॉप्टरों को इतनी नजदीक से उठाते देख मन बहुत रोमांचित हो गया। करीब आठ दस विमान एक ग्रुप में इकट्ठे चल रहे थे। उन्हें देख कर ऐसे लगता था जैसे उन्हें एक ही पायलट चला रहा हो। मेरे यह पहली अनुभव बहुत रोमांचक रहा
पंजाब के सरहिंद से भी स्कूली छात्र पहुंचे सुखना लेक
वहीं इसके साथ पंजाब के सरहिंद के डिवाइन लाइट इंटरनेशनल स्कूल से 50 बच्चे एयर शो देखने चंडीगढ़ पहुंचे। जिसमें 26 छात्राएं और 24 छात्र शामिल थे। इनके साथ स्कूल के अध्यापिका हरजीत कौर , ईशा वर्मा ,नवदीप कौर व अध्यापक अमृतपाल सिंह सुखना लेक पहुंचे। इस बारे स्कूल के अध्यापक अमृतपाल सिंह ने बताया कि जैसे ही स्कूल के बच्चों को पता चला कि वो चंडीगढ़ में एयर शो देखने जा रहे है। बच्चों बहुत रोमांचित हो गए। उन्होंने बताया एयर शो देख इनमें कुछ छात्र और छात्राओं ने एयर शो देखते ही तय कर लिया कि वो भी देश की सेवा के लिए वायुसेना में सेवाएं देंगे। वहीं स्कूल की छात्रा हंसिका और भ्रम कौर ने बताया कि यह पहली बार था कि उन्होंने विमान और हेलीकॉप्टर इतनी नजदीक से देखा है। यह देख कर हमें भारतीय सेना पर गर्व महसूस हो रहा है।