हॉस्टल में छात्रों पर हमला, कुछ गंभीर रूप से हुए घायल
Students Attacked in Hostel
गंभीर हालत में छात्र अस्पताल में भरती, पुलिस ने दर्ज किस केस
मोहाली। Students Attacked in Hostel: खरड़ के एक कालेज के लॉस्टल में रह रहे कुछ छात्रों पर तलवारों व लोहे की राडो से हमला(attack with swords and iron rods) कर दिया। इस हमले में एक छात्र शिवम कुमार की हाथ की दो अंगुलियां कट गई। जबकि उसके साथी राज कुमार और सिद्वार्थ भी बुरी तरह घायल(badly injured) हो गये। शिवम कुमार को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाया(admitted to PGI) गया है।खरड़ सिटी पुलिस ने शिवम कुमार की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए योगेश राणा, मानवीर तथा सतवीर को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें आज खरड़ अदालत में पेश किया गया जहां मान्नीय जज ने तीनों आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिये।
शिवम कुमार अपने साथियों के साथ बुधवार को शाम पांच बजे अपने होस्टल के बाहर मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान इसी कालेज में कंप्यूटर साईंस की पढ़ाई कर रहा योगेश राणा अपने कुछ बाहरी साथियों समेत मैदान में आ गया। बाहर के लोगों पर एतराज जताते हुये शिवम व उसके साथियों ने योगेश राणा से कहा कि पांच बजे के बाद हास्टल कांप्लेक्स में बाहर लोगों का आना मना है। इस बात को लेकर योगेश राणा गुस्से में आ गया और उसने शिवम के दोस्त राजकुमार को थप्पड़ मार दिया और अपने साथियों समेत वहां से चला गया। शिवम व उसके साथियों ने इस घटना की शिकायत होस्टल के वार्डन से की लेकिन वार्डन ने इस पर कोई कार्रवाही नही की। रात आठ बजे योगेश राणा मानवीर तथा सतवीर अपने साथ 25-30 अज्ञात युवकों को लेकर होस्टल में आ गया। इन सभी के पास तलवारें, लोहे की राडे व अन्य घातक हथियार थे। होस्टल में घुसते ही इन्होनें शिवम व उसके साथियों पर तलवारों व लोहे की राडो से हमला कर दिया। योगेश राणा ने किरपान से शिवम कुमार पर वार किया, तलवार के वार से बचने के लिये शिवम ने अपना बायां हाथ आगे कर दिया जिससे तलवार का वार उसकी बायें हाथ की अंगुलियों पर लगा जिससे शिवम कुमार की छोटी अंगुली पूरी तरह कट गई जबकि उसके साथ वाली अंगुली आधी कट गई। योगेश राणा इन सभी को जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग निकला। घायल शिवम कुमार, राज कुमार तथा सिद्वार्थ को साथ होस्टल में रह रहे साथियों ने सरकारी अस्पताल खरड़ पहुंचाया, जहां शिवम कुमार की हालत खराब होने के कारण उसे पीजीआई चण्डीगढ़ के लिये रैफर कर दिया गया।
यह पढ़ें: