Allahabad Central University के हॉस्टल में बम बना रहा था छात्र, फटने के बाद हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Allahabad Central University के हॉस्टल में बम बना रहा था छात्र, फटने के बाद हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Allahabad Central University Bomb Blast

Allahabad Central University Bomb Blast

Allahabad Central University Bomb Blast: प्रयागराज जिले में बुधवार रात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बम फट गया. ये बम पीसीबी हॉस्टल के रूम नंबर-68 में फटा. जानकारी के मुताबिक, प्रभात यादव नाम का छात्र हॉस्टल के कमरे में देशी बम बना रहा था, तभी उसकी हथेली पर अचानक से बम फटा, जिससे प्रभात गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एक अन्य छात्र प्रत्यूष भी कमरे में था. वह भी मामूली रूप से घायल हो गया, लेकिन प्रत्यूष मौके से भाग गया. आनन-फानन में अन्य छात्रों ने प्रभात को SRN हॉस्पिटल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद हॉस्टल के अधीक्षक सुजीत कुमार ने अज्ञात के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

मामले की जानकारी देते हुए कर्नलगंज थाना पुलिस ने बताया कि घटना इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल के रूम नंबर- 68 की है. रूम नंबर- 68 यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र आयुष और विशाल के लिए आवंटित है. आयुष प्रतापगढ़ जिले का तो विशाल जौनपुर जिले का रहने वाला है. घायल युवक प्रभात यादव गाजीपुर जिले का रहने वाला है. पहले इस कमरे में प्रभात रहता था. प्रभात भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र था. उसने इसी कमरे में रहकर परास्नातक तक की पढ़ाई की थी. हालांकि पासआउट होने के बाद भी वह कमरे में आता-जाता था.

हाथ की हथेली उड़ी, चेहरे और सीने पर आईं चोटें

बम फटने की घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की है. अचानक से कमरे से तेज आवाज आई. जब अन्य साथी छात्रों ने जाकर देखा तो प्रभात की हथेली गायब थी. उसके चेहरे और सीने पर भी गंभीर चोटें आईं थी. वहीं घटना के समय एक अन्य युवक प्रत्यूष भी मामूली रूप से घायल हो गया. प्रत्यूष घायल होने के बाद भी हॉस्टल में नहीं रुका. वह मौके से फरार हो गया. अन्य छात्र आनन-फानन में प्रभात को लेकर बेली हॉस्टल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे SRN हॉस्पिटल रेफर कर दिया.

हॉस्टल अधीक्षक से पुलिस ने ली घटना की जानकारी

इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पीसीबी हॉस्टल पहुंची और अधीक्षक सुजीत सिंह से मामले की जानकारी ली. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि जिस तरह से छात्र प्रभात यादव की हथेली उड़ी है, उससे लग रहा है कि बम बांधने के दौरान यह धमाका हुआ होगा. फिलहाल मौके से अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. हालत स्थिर होने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी. वहीं भागे हुए छात्र की भी तलाश की जा रही है.

दोनों पासआउट छात्र कमरे में कैसे आए?

हॉस्टल के अधीक्षक सुजीत सिंह ने बताया कि कमरा नंबर-68 में बम फटने की सूचना मिली थी, जिसमें प्रभात यादव और प्रत्युष घायल हुए हैं. दोनों छात्रावास से पासआउट हैं. यह कमरा B.A के छात्र विशाल और BSC के छात्र आयुष सिंह को आवंटित है. अब ये दो छात्र हॉस्टल में कैसे आए, इसकी जांच की जाएगी. वहीं घटना के बाद पीसीबी हॉस्टल में सन्नाटा छा गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो कोई सामने नहीं आ रहा था, जिससे भी पुलिस ने पूछताछ की, उसने कहा कि वह कमरे में था या बाहर गया था.

यह पढ़ें:

लखनऊ में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर 30.85 लाख का जुर्माना लगाया गया

यूपी पुलिस महकमे में फिर बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने 167 पुलिस उपाधीक्षकों के किए तबादले

BJP विधायक को मिलेगी 'हवस' की सजा; नाबालिग लड़की का बुरी तरह रेप किया तो कोर्ट ने अब दोषी करार दिया, राजनीतिक हलचल तेज