छात्र संघ चुनाव छात्रों की प्रतिभा निखारने की प्रयोगशाला : संजय टंडन
Student Union Elections
चंडीगढ़, 01 सितंबर। Student Union Elections: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव छात्रों की प्रतिभा निखारने की प्रयोगशाला है। इससे छात्रों में संवाद का कौशल विकसित होता है साथ उनका भविष्य में नेता बनने का सपना भी साकार होता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र संघ चुनावों में सराहनीय प्रदर्शन रहता है।
रविवार को पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष (नंबर-3) पद के लिए चुनाव लड़ने वाली एबीवीपी की अर्पिता मलिक ने मुलाकात की। संजय टंडन ने अर्पिता मलिक को अग्रिम जीत की बधाई देते हुए सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया वे छात्र संघ चुनाव का चुनाव लड़ रहे छात्रों की मदद कर, उन्हें जिताने में अपना योगदान दें। अर्पिता मलिक पीयू में बीए एलएलबी पांचवें वर्ष की छात्रा हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कप में कांस्य पदक जीता है और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक सहित कई अन्य उपलब्धियां हासिल की हैं। वह एनसीसी-सी (ए) सर्टिफिकेट धारक हैं और एनएसएस की स्वयंसेवक भी हैं।
उन्होंने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि छात्र परिषद चुनाव में उनका और उनके पूरे पैनल का मार्गदर्शन करें और उनकी मदद करें। वे निश्चित रूप से छात्र परिषद के विकास, शिक्षक-छात्र संबंध और पदोन्नति, राष्ट्र विकास और विशेष रूप से पूरे पंजाब विश्वविद्यालय के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
यह भी पढ़ें:
एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
पांचवें टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में 11 शिक्षकों को मिला सम्मान