गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर बॉयज हॉस्टल पहुंचा स्टूडेंट; कमरे में लेकर जा रहा था, मगर बीच रास्ते ही हो गया भंडाफोड़, चेकिंग में धरा गया

Student Packed His Girlfriend in Suitcase University Boys Hostel Viral Video
Girlfriend in Suitcase Video: इस गोला में गजब तेजस्वी लोग हैं! अपना काम बनाने के लिए वह कुछ भी तरीका अपना सकते हैं। चाहें बेशक वह बाद में फंस क्यों न जायें। दरअसल, एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें एक प्रसिद्ध प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने गजब ही कर दिया। इस स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल तक लाने के लिए ऐसा अजब तरीका अपनाया कि जब भंडाफोड़ हुआ तो हर कोई हैरान था। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि, यह मामला हरियाणा के सोनीपत का है.
बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में लेकर जा रहा था
बताया जाता है कि, यूनिवर्सिटी का यह कलाकार स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को चोरी-छिपे बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में लेकर जा रहा था। चूंकि बॉयज हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री बैन है, इसलिए वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आसानी से कमरे तक पहुंच जाए। इसके लिए उसने सूटकेस का तरीका अपनाया। स्टूडेंट ने सूटकेस (ट्रॉली बैग) में गर्लफ्रेंड को पैक किया और बड़े आराम से सूटकेस को पहियों पर घसीटते हुए बॉयज हॉस्टल में दाखिल होने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन इस काम में वह सफल नहीं हो पाया और हॉस्टल पर ड्यूटी दे रहे मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद सारी पोल खुल गई।
खुला सूटकेस, निकली गर्लफ्रेंड... ऐसे हुए खुलासा
जानकारी के अनुसार, जब स्टूडेंट सूटकेस को लेकर कॉरिडोर से गुजर रहा था तभी कहीं हल्की ठोकर से सूटकेस में झटका लगा। जिसके बाद सूटकेस के अंदर बैठी उसकी गर्लफ्रेंड के मुंह से आवाज निकल गई। वहीं जब लड़की की आवाज़ पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों के कानों में पड़ी तो उनके कान खड़े हो गए और उन्होंने शक के आधार स्टूडेंट को रोक लिया। इसके बाद हॉस्टल के गार्ड तुरंत सूटकेस को खोलकर देखने लगे। जब सूटकेस खुला तो अंदर लड़की देखकर सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए। तब पूछताक्ष में पता चला कि, यह लड़की कोई और नहीं बल्कि स्टूडेंट की गर्लफ्रेंड है. जिसे वह अपने साथ बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में छिपाकर ले जा रहा था।
सूटकेस में गर्लफ्रेंड का वीडियो सामने आया
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग स्टूडेंट के इस अजब कारनामे को लेकर दंग रह जा रहे हैं. वहीं सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिला सिक्योरिटी गार्ड्स सूटकेस को खोल रही हैं। आसपास और भी सिक्योरिटी गार्ड्स और लोग खड़े हैं। वहीं सूटकेस के खुलते ही सब के सब हक्के-बक्के रह जाते हैं। सूटकेस के अंदर झांकते ही उसमें लड़की निकलती है। वहीं सूटकेस में पकड़े जाने के बाद लड़की भी बुरी तरह शर्मसार हो जाती है।
हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि सूटकेस के अंदर से निकली लड़की उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है या बाहर की है. अब यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोग स्टूडेंट और सूटकेस में पैक लड़की उसकी गर्लफ्रेंड के माता-पिता से संपर्क कर रहे हैं. मालूम हो कि, आम तौर पर हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बॉयस हॉस्टल में लड़कियों को जाने में मनाही है। वहीं गर्ल्स हॉस्टल में बॉयज की एंट्री बैन होती है। ऐसे में आशिक-दीवाने लड़के लड़कियों से मिलने और अपने साथ घुमाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं।