Student Honored with State Honors: पीजीआई चंडीगढ में फिजीयोथेरेपी के छात्र अनिरुद्ध उनियाल चंडीगढ स्टेट अवार्ड - राजकीय सम्मान" से सम्मानित
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

Student Honored with State Honors: पीजीआई चंडीगढ में फिजीयोथेरेपी के छात्र अनिरुद्ध उनियाल चंडीगढ स्टेट अवार्ड - राजकीय सम्मान" से सम्मानित

Student Honored with State Honors

Student Honored with State Honors: पीजीआई चंडीगढ में फिजीयोथेरेपी के छात्र अनिरुद्ध उनियाल चंडीगढ स

चंडीगढ़। Student Honored with State Honors: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर निगम चंडीगढ(Municipal Corporation Chandigarh) द्वारा  चंडीगढ की प्रथम नागरिक, माननीय मेयर श्रीमती सरबजीत कौर ढिल्लों ,आईएस अन्नदिता मित्रा, नगर आयुक्त ,श्री दिलीप शर्मा जी, वरिष्ठ उप महापौर एवं श्री अनूप गुप्ता जी , उप महापौर चंडीगढ  द्वारा उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए "चंडीगढ स्टेट अवार्ड - राजकीय सम्मान" से सम्मानित किया गया।

अनिरुद्ध उनियाल द्वारा चलाए गए कई राष्ट्रव्यापी कैंपेन

इस मौके पर मेयर मैडम ने अनिरुद्ध उनियाल द्वारा चलाए गए कई राष्ट्रव्यापी कैंपेन जैसे की रक्त दान के लिए जीवन रेखा कैंपेन(Jeevan Rekha Campaign), मिशन चिरंजीवी भारत(Mission Chiranjeevi India), राष्ट्रव्यापी निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप व अन्य कई उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की व कहा कि अनिरुद्ध जैसे युवा राष्ट्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं और वह राष्ट्र व सिटी ब्यूटीफुल(Nation and City Beautiful) का गौरव हैं। अनिरुद्ध उनियाल वर्तमान में कई  अन्य  सामाजिक मुद्दे जैसे कि फिट इंडिया हिट इंडिया कैंपेन ,महिला सशक्तिकरण व  स्वच्छता  दिव्यांगों का संवर्धन, दैवीय कार्य अंगदान, नशा मुक्ति अभियान ,युवाओ को राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करना व राष्ट्र निर्माण के कार्यों में संलग्न करने जैसे कई अन्य सामाजिक कार्यों  में अनिरुद्ध अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं।

अपना अवार्ड स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों को समर्पित

इस मोके पर अनिरुद्ध उनियाल ने माननीय मेयर व नगर आयुक्त जी और चंडीगढ नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया व अपना यह अवार्ड देश के स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों , भारत के  वीर  अमर  शहीद जवानों  ,हमारे देश के कोरोना वीरों और देश के महान पदक विजेताओं को समर्पित किया। इस मौके पर अनिरुद्ध ने अपने माता पिता ,गुरूजन,भगवान बद्री केदार, परिवार जनों ,एसएपीटी इंडिया के साथीगण व सभी शुभचिंतको के आशीर्वाद व मार्गदर्शन के लिए ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त किया और अनिरुद्ध उनियाल ने कहा  कि आज भारत की आजादी के इस ऐतिहासिक दिवस पर संकल्प लेते हें कि वह सदैव भारतमाता को परम वैभव प्राप्त हो और भारत पुनः विश्व गुरू के गौरवान्वित पद पर स्थापित हो इस कार्य के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगे।