छात्रा को फेंक दिया था चलते ऑटो से, इलाज़ के दौरान हुई थी मौत, आरोपी अभी भी पुलिस की पहुँच से बहार
Student Dies During Treatment
प्रयागराज : प्रयागराज के संगम नगरी में एक छात्रा के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिससे करीब एक महीने बाद उसकी सांसें थम गईं. नैनी में रहने वाली बीए की छात्रा रितिका श्रीवास्तव विक्रम (ऑटो) कॉलेज से घर आ रही थी, तभी विक्रम में बैठे कुछ लोगों ने रितिका को अकेला देखा और उसके जेवर छीनने लगे. रितिका ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने जेवर छीनकर उसे विक्रम से धक्का मार दिया। जिससे रितिका बीच सड़क पर गिर पड़ी। इस घटना में रितिका के सिर में गंभीर चोट आई और वह कोमा में चली गई। घटना के करीब एक महीने बाद इलाज के दौरान बुधवार की रात रितिका की सांसें थम गईं।
यह पढ़ें: पति को छोड़कर एक वर्षीय बच्ची को लेकर लिव इन रहने लगी महिला, और फिर इतना भयानक हुआ अंजाम
इस घटना से छात्र के परिजन काफी सदमे में हैं। उनका कहना है कि ऑटो में बदमाशों ने रितिका को पहले भी पीटा था और सामान छीनकर ऑटो से धक्का दे दिया। इस मामले में अब तक सिर्फ ऑटो चालक अजय कुमार को ही पकड़ा गया है। घटना के बाद रितिका के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ नैनी थाने में मामला दर्ज कराया था. छात्रा की मौत के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस हरकत में आई, आनन-फानन में वारदात में प्रयुक्त विक्रम का पता लगा लिया, लेकिन घटना को अंजाम देने वाला बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
यह पढ़ें: आगरा में प्रसाद के लड्डू खाकर बेहोश हो जब गिरने लगे महिलाएं और बच्चे, देखिये भयानक खबर
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने खुद उस सीसीटीवी को खोजने की कोशिश की जिसमें विक्रम को लड़की को फेंकते हुए देखा जा सकता है। रितिका की मौत के बाद परिजनों ने जांच में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है, जिस पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.