'चार साल का प्यार है, शादी करके जाउंगी': झारखण्ड में प्रेमी के घर के बाहर 60 घंटे से धरने पर बैठी लड़की की ज़िद, पुलिस से बोली...
Infidelity in Love
Infidelity in Love: आपने कई बार अनोखी लव स्टोरी(Love Story) सुनी होगी, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका(boyfriend girlfriend) साथ रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. कभी कोई सात समंदर पार कर अपने प्यार के लिए आता है तो कभी कोई घर छोड़कर भाग जाता है ताकि उसे प्यार मिल सके. झारखंड से ऐसी ही अजीबोगरीब लव स्टोरी(strange love story) सामने आ रही है. जहां, अपने प्यार को पाने के लिए गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर के बाहर जाकर ही धरना पर बैठ गई. बाघमारा के राजगंज थाना अंतर्गत महेशपुर बस्ती में एक 20 साल की युवती प्रेमी के घर के दरवाजे पर 50 घंटे से धरने पर बैठी हुई है. युवती से जब इस बारे में बात की गई तो उसने बताया कि महेशपुर निवासी युवक उत्तम पटेल जिससे उसका पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
प्यार के लिए धरने पर बैठी गर्लफ्रेंड / Girlfriend sitting on dharna for love
इस कड़ाके की ठंड में भी युवती रातभर उसके दरवाजे पर ही बैठी रही और उत्तम के घरवालों ने अबतक दरवाजा नहीं खोला है और ना ही उसकी सुध ली है. पड़ोसियों द्वारा जब उस युवती की कुछ मदद की जाती है तो उत्तम के घरवाले उन पड़ोसियों को बुरा- भला कहते हैं. वहीं पीड़ित युवती की मानें तो स्थानीय राजगंज थाना से भी सहयोग मिलने के बजाय फटकार मिली. जिसके चलते उसने यह रास्ता अपनाया. फिलहाल मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई है और युवती धरने पर ही बैठी हुई है.
प्रेमी ने किया शादी से इंकार / lover refused to marry
पिछले महीने जब गर्लफ्रेंड ने प्रमी से शादी की बात की तो उसने खरमास का बहाना बना दिया और शादी टाल दी. जब खरमास बीता तो उत्तम ने अपनी प्रेमिका का नंबर ही ब्लॉक कर दिया, जिससे परेशान हो कर युवती को घर के दरवाजे पर बैठना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, युवक उत्तम भी घर से फरार है.
शादी कराओ, तभी कुछ खाऊंगी / Get married, only then I will eat something
प्रेमिका लड़की की मांग है कि उत्तम से उसकी शादी कराओ और उसे घर में रहने की जगह दी जाए तभी वो कुछ खाएगी पिएगी. मगर, उत्तम के घरवाले लड़की को घर में घुसने भी नहीं दे रहे हैं. लड़की पिछले 50 घंटो से उत्तम के घर के बाहर धरने पर बैठी है. मामले जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लड़की को समझाने की कोशिश की. लेकिन, लड़की कुछ सुनने को तैयार नहीं है. बहुत समझाने बुझाने के बाद मुखिया की पहल पर उसने खाना खाया
यह पढ़ें:
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए