दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, घरों से डरकर बाहर भागे लोग, अफगानिस्तान था केंद्र
Earthquake in Delhi/NCR
Earthquake in Delhi/NCR: नोएडा में देररात करीब सवा दस बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके काफी देर तक रहे। इस बीच लोग घरों से बाहर आ गए। यहां हाइराइज सोसायटी होने के चलते अधिकांश लोग फ्लैट में ही रहे। लेकिन तीसरे फ्लोर तक के लोग परिवार के साथ सड़क पर आ गए। कुछ लोग पार्कों में चले गए। झटके काफी देर तक रहे ऐसे में करीब आधे घंटे बाद ही लोग घरों में गए। फिलहाल इसका केंद्र अफगानिस्तान है। जहां रिक्टर स्केल पर 6.6 का भूकंप आया।
नोएडा के ग्रामीण इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक कही से जान मॉल के नुकसान की जानकारी नहीं है। वहीं कही स्थानों पर कार व अन्य ट्रैफिक साधन भी कुछ देर के लिए रूक गए थे। नोएडा के लोगों ने कहा कि यहां भूकंप के झटके आते रहते है। लेकिन इस बार काफी देर तक तेज झटके होने से घर से बाहर आना पड़ा। अभी अंदर नहीं जाएंगे। लोग अब भी डरे हुए है वो घरों के अंदर नहीं जा रहे है।
बता दे नोएडा सिस्मिक जोन 4 में आता है। ऐसे में ये भूकंप के लिहाज से काफी सेंसिटिव है। यहां छ या उससे ज्यादा का भूकंप काफी नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि नोएडा में बनाई गई हाइराइज बिल्डिंग सात तक का भूकंप झेल सकता है। ऐसे में हाइराइज इमारतों में रहने वाले लोग बाहर नहीं निकले। लोगों ने बताया कि दो बार झटके महसूस किए गए।
यह पढ़ें:
अपराधी के पैर में मारी गोली और हाथ से हथियार लेना भूल गए, एनकाउंटर के बाद जमकर ट्रोल हुई UP Police