पंजाब पुलिस की अफसरों-कर्मचारियों पर सख्ती: अपने बच्चों की प्राइवेट गाडिय़ों पर लगे सायरन हूटर उतरवाने की चेतावनी
- By Vinod --
- Friday, 01 Apr, 2022
Strict on officers and employees of Punjab Police: Warning to get siren hooters off their children's
चंडीगढ़। पंजाब में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए पुलिस ने अपने ही अफसरों और कर्मचारियों को चेतावनी दे दी है। उन्हें तुरंत अपने बच्चों की प्राइवेट गाडिय़ों पर लगे सायरन-हूटर उतरवाने को कहा गया है। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर किसी के बच्चों की गाड़ी पर यह लगे मिले तो उन पर एक्शन होगा। एडीजीपी ट्रैफिक ने सभी पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को यह आदेश भेज दिए हैं।
लेटर में कहा गया कि अक्सर देखने में आता है कि पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों के बच्चों ने अपनी प्राइवेट गाडिय़ों पर हूटर-सायरन लगाए हैं। इसमें हूटर बजने से आम जनता को परेशानी होती है। इससे शोर प्रदूषण होता है। इसलिए इन्हें तुरंत हटाया जाए।
एडीजीपी ट्रैफिक ने पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को हिदायत दी है कि वह अपने अधीन काम करते कर्मचारियों और अफसरों की मीटिंग करें। इन्हें इस बारे में तुरंत जागरूक करें कि वह अपने बच्चों की प्राइवेट गाडिय़ों से हूटर और सायरन उतरवाएं।
एडीजीपी ट्रैफिक ने कहा कि अगर किसी पब्लिक में किसी भी व्यक्ति, संस्था या किसी दूसरे ऑफिस की तरफ से शिकायत ट्रैफिक पुलिस को मिलती है तो उस पर कार्रवाई होगी।
रिश्तेदार के पंजाब पुलिस में होने का फायदा उठाकर उनके बच्चों के अलावा रिश्तेदार भी पुलिस का स्टीकर लगाकर घूमते हैं। हालांकि उसको लेकर एडीजीपी की तरफ से कोई हिदायत नहीं दी गई है।