निगम की सख्त कार्रवाई, प्लास्टिक का सामान रखने वाले दुकानदारों के ऊपर सख्त कार्रवाई
Strict action by the corporation
मनी माजरा के मोटर मार्केट के क्षेत्र में चला स्पेशल अभियान
सफाई की उल्लंगना करने वालों के भी काटे चालान
चंडीगढ़: Strict action by the corporation: नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत शहर में केवल एक बार प्रयोग करने वाले प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों में मिक्स गार्बेज रखा था उनके भी चालान किए गए नगर निगम इंस्पेक्टर देवेंद्र रोहिला ने बताया कि आज एन ऐ सी पॉकेट वन मनी माजरा में यह कार्रवाई की गई जिसके अंतर्गत 5 चालान किए गए और लोगों को जागरुक भी किया गया कि भविष्य में केवल अखबार से बने हुए एवं कपड़े से बने हुए बाग का प्रयोग करें अपने आसपास सफाई रखें कान में हर दुकान में दो डस्टबिन लगाए एक में गीला कूड़ा एवं दूसरे में सुख कूड़ा के रखें केवल नगर निगम द्वारा संचालित साधन में ही डालें इस तरह की चलन ड्राइव भविष्य में भी जारी रहेगी
यह पढ़ें:
Chandigarh: पवन बंसल समेत कांग्रेस के 6 नेताओं ने जताई चंडीगढ़ से लोस चुनाव जड़ने की इच्छा
चंडीगढ़ भाजपा की कार्यकारिणी गठित ,देखें किसे क्या मिला तोहफ़ा
दो अलग-अलग मामलों में मनीमाजरा थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार