Stray Dogs Maul 10-Year-Old Girl to Death in Bihar, Panic Spreads in Village

समस्तीपुर में आवारा कुत्तों ने 10 साल की बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला, गांव में दहशत का माहौल!

Stray Dogs Maul 10-Year-Old Girl to Death in Bihar, Panic Spreads in Village

Stray Dogs Maul 10-Year-Old Girl to Death in Bihar, Panic Spreads in Village

समस्तीपुर, 15 जनवरी: Bihar Stray Dog Attack Claims Life of 10-Year-Old Girl: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के चोचाही गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों ने 10 साल की मासूम बच्ची, रेशम कुमारी, को नोंच-नोंच कर मार डाला। मृत बच्ची मनोज यादव की पुत्री थी, जो मंगलवार शाम को अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान एक झुंड आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया।

चिल्लाने के बाद भी नहीं बच सकी बच्ची
बच्ची की चिल्लाहट सुनते ही जब तक लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक कुत्तों ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इसके कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी आवारा कुत्तों ने बकरियों के कई बच्चों पर हमला कर उन्हें मार डाला था, लेकिन तब किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था।

गांव में दहशत और खोज अभियान
अब इस घटना के बाद से गांव में कुत्तों को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीण इन कुत्तों को पकड़ने के लिए एकजुट होकर उनकी खोज में जुटे हैं। परिजनों ने मृत बच्ची का दाह संस्कार उसी शाम कर दिया।