आवारा सांड ने बुजुर्ग को हवा में दो बार उछाल कर फैका, गंभीर रूप से जख्मी
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

आवारा सांड ने बुजुर्ग को हवा में दो बार उछाल कर फैका, गंभीर रूप से जख्मी

आवारा सांड ने बुजुर्ग को हवा में दो बार उछाल कर फैका

आवारा सांड ने बुजुर्ग को हवा में दो बार उछाल कर फैका, गंभीर रूप से जख्मी

डेराबस्सी।

शहर के रामलीला ग्राउंड के निकट एक सांड के हमले में एक बुजुर्ग पुजारी बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी पुजारी,  उसके परिवार समेत  लोगों ने आवारा पशुओं पर नकेल कसने में असफल रहे प्रशासन के खिलाफ रोष पाया जा रहा है। आवारा पशुओं के हमले के न केवल आम लोग शिकार हो रहे हैं बल्कि हाईवे के राहगीर भी इनकी चपेट में आकर जख्मों का ताप सह रहे हैं।

जानकारी मुताबिक डेराबस्सी विश्वकर्मा मोहल्ले में शिव शनि मंदिर के 65 वर्षीय महंत प्रमोद उर्फ पप्प अपनी गली में सुबह पैदल गुजर रहे थे। इस बीच  एक आवारा सांड अचानक उसके सामने आ गया। वह उससे बचने के लिए एक तरफ हुए परंतु सांड ने अपने सिर से  उसे ऊपर हवा में दो बार उछाल दिया और महंत प्रमोद पेवर ब्लॉक वाली पक्की गली  में गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। उसके सिर व चेहपर पर चोट आई है जबकिद्ध आसपास दुकानदारों ने तुरंत उन्हें एकतरफ किया। इस बीच  सांड अपनी मस्ती में  आगे निकल गया। डेराबस्सी सिविल अस्पताल में उनके कूल्हे, पसलियों समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों के एक्सरे किए जा रहे हैं।  

जगह जगह हादसों को न्योता दे रहे आवारा पशु
वार्ड के पूर्व पार्षद नरिंदर धीमान, विश्वकर्मा कमेटी के प्रधान पवन पम्मा समेत लोगों ने बताया कि शहर व आसपास इलाके में सांड समेत आवारा पशुओं की तादाद बढ़ती जा रही है। जहां आम लोग इन पशुओं की लड़ाई का जोखिम झेल रहे हैं, वहीं ये पशु हाइवे पर राहगीरों को हादसों का न्योता दे रहे हैं। कई राहगीर इन आवारा पशुओं की चपेट में आकर जख्मों का ताप सह रहे हैं जबकि भीड़भाड़ इलाकों में इनकी लड़ाई दौरान भी कई लोग चपेट में आए हैं। फल एवं सब्जियों के दुकानदारों इनका सबसे अधिक नुक्सान उठा रहे हैं। लोगों को पानी फेंक कर या  बड़े डंडों का जोर दिखाकर इन्हें खदेड़ना पड़ता है। इनकी लड़ाई की चपेट में पार्किंग में खड़े वाहन हों, रेहड़ी फड़ी हों या फिर बच्चों बुुजुर्ग सहित लोग, कोई नहीं बचता। प्रधान रणजीत रेड्‌डी ने बताया कि पार्षदों की बैठक में अावारा पशुओं पर नकेल कसने के लिए एनिमल कैचर व डॅाग कैचर टीम को समय पर पटियाला से बुलाकर लालडू की गौशाला में पहुंचाया जाता है।