Himachal Pradesh : सडक़ों पर घूमते आवारा पशु दे रहे हादासों को न्यौता, वाहन चालक परेशान
- By Krishna --
- Tuesday, 24 Jan, 2023
stray animals roaming the streets
Stray animals roaming the streets : हमीरपुर। हमीरपुर शहर में टैग लगे पालतु व आवारा पशु बेखौफ होकर सडक़ों पर घूम रहे हैं, जो कि लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं और यह आवारा पशु फसलों को भी चट करने में लगे हुए हैं। वहीं सडक़ों पर घूम रहे आवारा पशुओं की चपेट में आकर दोपहिया वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं, दूसरी और ये आवारा पशु लोगों को मारने के लिए लोगों के पीछे भी दौड़ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि टैग लगे पालतु पशुओं से उनके मालिकों की पहचान की जाए, ताकि उन पशुओं के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। जिला भर की सडक़ों पर कई टैग लगे पशु भी अन्य आवारा पशुओं के साथ घूम रहे हैं।
नगर परिषद ने चलाया था बैलों को पकडऩे का अभियान
बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर ने भी करीब दो माह पहले शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान भी चलाया था। जब आवारा बैलों को पकडऩे का अभियान शुरू किया गया, तो इस दौरान आधा दर्जन से अधिक आवारा पशुओं में टैग नंबर लगा हुआ था। ग्रामीणों क्षेत्रों में भी आवारा पशु सडक़ों पर घूम रहे है । जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं लोगों में आजीत, अमन, सुनील व आशा देवी का कहना है कि इन आवारा पशुओं से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान है।
वाहन चालक हो रहे हादसों का शिकार
यह आवारा पशु सडक़ों पर बेखौफ होकर घूम रहे है। ऐसे में सडक़ों पर बेखौफ होकर घूम रहे आवारा पशुओं से वाहन चालक भी घायल हो रहे है। लोगों का यह भी कहना है कि ग्रामीणों के सहयोग से कुछ पशुओं को काऊ सेंचुरी में भी भेजा गया है लेकिन फिर कुछ दिनों बाद इन आवारा पशुओं की संख्या बढ़ जाती है।
टैग लगे पशुओं के मालिकों पर नगर परिषद, नगर पंचायतें या फिर ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर जुर्माना डाल सकती हैं। पशुपालन विभाग सिर्फ टैग लगे पशुओं के मालिकों की पहचान दिला सकता है। किसी भी पालतू पशु को मालिक यूज करने के उपरांत सडक़ों पर नहीं छोड़ सकता। पंचायतें व नगर परिषद अवारा पशुओं ट्रेंस करके काऊ सेंचुरी खैरी में पहुंचा सकते है।
- डा. मनोज कुमार, उपनिदेशक, पशु पालन विभाग हमीरपुर।
ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें...