अजब-गजब पाकिस्तान क्रिकेट, शादाब खान के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर; सोशल मीडिया पर उड़ा पीसीबी का मजाक
Shadab Khan Injured, PCB Trolled
Shadab Khan Injured, PCB Trolled: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन आजकल दुनिया में उनकी चर्चा उनके अच्छे प्रदर्शन के बदौलत नहीं, बल्कि कई अन्य कारणों की वजह से होती है. पाकिस्तान क्रिकेट की टेस्ट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है, जहां लैंड करने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रिसीव करने वाला और समान उठाने वाला भी कोई नहीं था, इसलिए उन्हें खुद ही अपना सामना उठाकर ट्रक पर लोड करना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, और इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खूब मजाक उड़ाया गया. अब पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान का एक वीडियो मजाक का कारण बन गया है.
चोटिल शादाब खान को नहीं मिला स्ट्रेचर
दरअसल, सोशल मीडिया पर शादाब खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मैदान पर रविवार को नेशनल टी20 कप में रावलपिंडी और सियालकोट के बीच मैच हो रहा था. इस मैच के दौरान शादाब खान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. उनकी चोट ऐसी थी कि वह खुद से चल नहीं पा रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें मैदान पर एक स्ट्रेचर तक नहीं मिल पाया. अंत में, एक साथी खिलाड़ी ने शादाब को अपने कंधों पर उठाया और पवेलियन में वापस लेकर गए.
पाकिस्तान क्रिकेट का बना मजाक
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक उड़ा रहे हैं. ट्विटर पर खुद पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स ही इसके लिए पीसीबी की आलोचना कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट के एक फैन ने लिखा कि क्या हम 1980 में हैं. शादाब खान को फील्ड से बाहर कैसे ले जाया गया? कोई स्ट्रेचर नहीं है क्या पीसीबी के पास. सोशल मीडिया पर लोग इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यह पढ़ें:
गनेमत और अंगद ने स्कीट मिश्रित टीम खिताब जीता
MI में घर वापसी के बाद हार्दिक पांड्या का आया पहला रिएक्शन, बोले- बहुत सारी यादें...