तेजी से आ रहा तूफान, 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट, UP बिहार में ठंड और कोहरा
Weather Update Today
Weather Update Today: फरवरी का महीना लग चुका है, लेकिन ठंड अब सिर्फ सुबह और रात की ही रह गई है. दिन में तो कड़ी धूप निकल रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली समेत कई राज्यों में फरवरी का महीना शुष्क रहने वाला है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान, यानी साइक्लोन का अलर्ट जारी किया है.
असम और बांग्लादेश के ऊपर साइक्लोन सर्कुलेशन बनता दिख रहा है, जिसकी वजह से इन राज्यों में बिजली और गरज के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है. आंधी तूफान का असर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में देखने को मिल सकता है. मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश समेत गरज और बिजली चमनके की आशंका है. 6 और 7 फरवरी को भी यहां पर तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. वहीं इन इलाकों में 8 से 11 तारीख के बीच में हल्की से माध्यम स्टार की वर्षा हो सकती है.
यहां पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया था. कई पर्यटन स्थल, जैसे शिमला कुल्लू लाहौर और स्मृति में जबरदस्त बर्फबारी भी हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने गुरुवार (6 फरवरी, 2025) को कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की. शनिवार (8 फरवरी, 2025) को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.
कई जिलों में आईएमडी ने जारी किया भारी कोहरे का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में भले ही मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली से सटे कई इलाकों में बारिश हुई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की वजह से ठंड और कोहरा बढ़ गया है. आने वाले 24 घंटे में भी भारी बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं बिहार में भी कई जिलों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है. राज्य के कई इलाकों में आईएमडी ने भारी कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली से सटे इलाकों में बूंदाबांदी
राजधानी दिल्ली में तीन और चार फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश होने की संभावना जताई गई थी, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन जोरदार बारिश नहीं हो पाई. मौसम सुहाना रहा और बादल भी छाए रहे, लेकिन जिस तरह दिल्ली का मौसम बना हुआ है. उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में भीषण गर्मी पड़ने वाली है क्योंकि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जो सामान्य से साढ़े चार डिग्री अधिक है.