By: Rochita
december 31, 2024
खुशी गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थीं. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनका ब्लाउज हैवी एंब्रायडरी का था. साथ ही उनका पल्लू फ्लोर लेंथ तक था.
डीप नेकलाइन वाले मर्मेड कट लहंगे में खुशी कपूर का अंदाज बेहद गॉर्जियस लग रहा है. उनके लहंगे में हैवी वर्क किया गया है.
खुशी कपूर ने अपने प्रिंटेड लहंगे को गोल्डन कलर के बैकलेस ब्लाउज के संग कैरी किया है. जिसमें वो बहुत ही ज्यादा स्टनिंग लग रही हैं.
पिंक कलर के लहंगे और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में खुशी कपूर का कोई जवाब नहीं है.
खुशी कपूर ने इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन वाला व्हाइट कलर का लहंगा पहना है जिस पर मोतियों का वर्क हो रखा है.
खुशी ने ए-लाइन सिल्हूट फ्लोटिंग स्कर्ट को ऑफ शोल्डर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस के ब्लाउज के बॉर्डर पर मोतियों की लटकन लगी थी.
खुशी कपूर ने इवेंट में शामिल होने के लिए डिजाइनर अनीता डोंगरे का डिजाइन किया हुआ पीले रंग का लंहगा चुना था।
ख़ुशी कपूर इस लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है उन्होंने अपने बालो को खुला रखा है जिसमे वो चार चाँद लगा रही है
अगर आप भी शादी के मौके पर बोल्ड लुक ट्राई करना चाहती है तो ख़ुशी कपूर इन लहंगो से आप इंस्पिरेशन ले सकती है