किन लोगो को नहीं पीना चाहिए आम पन्ना 

By: Rochita

April 28 , 2025

कुछ लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए या सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए

डायबिटीज के मरीज  यदि आप डायबिटिक हैं, तो बिना चीनी का या गुड़ की जगह स्टेविया का उपयोग करें, और डॉक्टर से सलाह लें।

एसिडिटी या गैस की समस्या वाले लोग  यह पेट में गैस, जलन या एसिड रिफ्लक्स बढ़ा सकता है।

क्रॉनिक किडनी रोग (CKD) वाले मरीज  आम पन्ना में पोटैशियम की मात्रा थोड़ी अधिक हो सकती है।

ठंड या गले में खराश वाले लोग  ठंडे पेय और खट्टा स्वाद गले की समस्या को और बढ़ा सकते हैं।

एलर्जी या आम से संवेदनशीलता वाले लोग कुछ लोगों को आम से एलर्जी हो सकती है (खुजली, सूजन, आदि)।

 हमेशा ताजा और घर पर बना आम पन्ना पीएं। चीनी की मात्रा कम रखें या विकल्प चुनें।

यदि कोई पुरानी बीमारी है, तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही सेवन करें।