By: Rochita
october 30, 2024
इस लुक में माधुरी ने क्रॉप टॉप के साथ रेड बॉटम को स्टाइल किया है। इस लुक में मल्टीकलर केप उनके स्टाइल को कई गुना एन्हॉन्स कर रहा है।
ब्लू कलर के क्रॉप ब्लाउज और सहारा पैंट के साथ जानवी कपूर बला की खूबसूरत लग रही है
कियारा ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी के साथ कंट्रास्ट बालउज पहना था. इसके साथ ही इस दौरान कियारा ने अपनी क्लीवेज खूब हाईलाइट किया था.
करीना ब्लैक और गोल्ड कढ़ाई वाली बनारसी साड़ी में नजर आईं। उनका यह लुक उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है।
सोनाक्षी ने फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग बॉटम को स्टाइल किया है। वहीं केप से उन्होंने अपने आउटफिट की लेयरिंग की है, जो उनके लुक को और भी खास बना रही है।
एक्ट्रेस ने बेहद ही सिजलिंग ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
तारा सुतारिया ने चेरी रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी में बारीक प्रिंट दिए गए हैं।