By: Rochita
january 31, 2025
इस पीले सूट में प्लंजिंग नेकलाइन जान्हवी कपूर के लुक में हॉटनेस का तड़का लगा रही थी. सॉफ्ट वेवी हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ गुड लक जेरी स्टार ने अपना लुक पूरा किया था.
पीले रंग के आउटफिट में अदाकारा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।
हल्के चंदेरी कपड़े से बने इस खूबसूरत यैलो कुर्ते को आलिया ने फ्लेयर्ड पलाज़ो के साथ पेयर किया था.
सोनाक्षी सिन्हा इस येलो कलर के ट्रेडिशनल लुक में बला की खूबसूरत लग रही है
अनुष्का शर्मा इस येलो कलर सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही है अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने अपने बालो को खुला रखा है
साउथ स्टार कीर्ति सुरेश का ऑल येलो लुक भी बसंत पंचमी के लिए परफेक्ट है.
इस येलो कलर सूट के साथ परिणीति चोपड़ा की मुस्कराहट चार चाँद लगा रही है
सुरभि ज्योति ने इन तस्वीरों में येलो कलर का सिंपल सूट पहना हुआ है, जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बसंत पंचमी के लिए इन हसीनाओ के ट्रेडिशनल लुक बिलकुल परफेक्ट है आप भी इनके लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है