By: Rochita
december 9, 2024
अगर आप ऑफिस जाते समय सूट के साथ ट्रेडिशनल इयररिंग पहनना चाहती हैं, तो आप इस तरह के इयररिंग वियर कर सकती हैं.
अगर आपकी आउटफिट मल्टी-कलर की है तो इस तरह के इयररिंग्स आपके लुक को परफेक्ट वाइब देने में मद करेंगे।
आप कियारा जैस बड़े- बड़े टॉपस भी पहव सकती हैं। ये लाइटवेट भी होंगे और आपको काफी रॉयल लुक देंगे।
इस लुक में तारा ने भी साड़ी के साथ बिग सिल्वर कलर के झूमके पहने हैं, जो उनके ओवर ऑल लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण ने गोल्डन कलर का झुमका पहना है जो उनपर काफी जच रहा है
लाइट पिंक कलर साड़ी के साथ बेबो का झुमका चार चाँद लगा रहा है
इस झुमके के साथ कटरीना कैफ बेहद ही खूबसूरत लग रही है
अनुष्का शर्मा ने गोल्डन कलर का झुमका पहना है इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है