By: Rochita
november 6, 2024
पूजा हेगड़े अपने भाई के हल्दी फंक्शन में कढ़ाईदार बेज लहंगे के साथ मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहने नजर आईं
पूजा ने पर्पल लहंगे के साथ स्टेटमेंट सिल्वर इयररिंग्स से अपने लुक को संगीत सेरेमनी के लिए एक्सेसराइज़ किया था.
एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ है इसमें उन्होंनेओपन हेयर को कर्ली स्टाइल में लुक कर के और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।
पूजा हेगड़े ने खुद को बहुत ही खूबसूरत हैवी फ्लोरल लहंगे से खुद को स्टाइल किया है।
पूजा का लहंगा कलेक्शन बहुत शानदार हैं। यहां पूजा हेगड़े ने सफेद रंग का चिकनकारी लहंगा पहना है।
पूजा हेगड़े चंदेरी सिल्क लहंगे में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लहंगे को उन्होंने कॉटन सिल्क सैटिन ब्लाउज के साथ पेयर किया है और व्हाइट कलर का ही ऑर्गेन्जा दुपट्टा लिया है।
पूजा हेगड़ी एथनिक ड्रेस में और भी ज्यादा सुंदर लगती हैं. आप भी आने वाले फंक्शन्स के लिए कुछ एथनिक वियर लेने की सोच रही हैं तो आपको पूजा हेगड़े के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए.
वेडिंग फंग्शन के लिए पूजा हेगड़े के ये लहंगे बिलकुल परफेक्ट है आप उनके लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती है।