By: Rochita
september 16, 2024
रेड कलर की स्कर्ट और शॉर्ट टॉप में पलक तिवारी हर किसी के दिल पर छुर्रियां चलाने का काम कर रही हैं.
स्ट्रैपलेस ब्लाक गाउन में डिटेलिंग की गई है. पलक तिवारी ने रफल्ड हैंड ग्लव्स भी पहने हैं. उनके मेसी हेयर लुक को कंपलीट कर रहे हैं.
पलक ने ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ है। टॉप के साथ पलक ने कार्गो पैंट्स पहना है। वहीं गले में पलक ने बेहद स्टाइलिश नेकलेस कैरी किया है।
पलक ने पाउडर ब्लू कलर की मिनी ड्रेस पहनी है।
पलक इस ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं. फैंस भी उनकी इन तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं.
रेड बॉडीकॉन मिनी ड्रेस में एक लिफ्ट के अंदर पोज देते हुए पलक तिवारी।
सफेद रंग की हॉट ड्रेस में पलक का बोल्ड अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है. उन्होंने नेट वाली व्हाइट आउटफिट कैरी की है.