By: Rochita
April 4 , 2025
सबसे पहले एक गिलास पानी लें और उसमें सत्तू डालें। ध्यान रखें कि सत्तू अच्छे से घुल जाए, इसके लिए आपको पानी में सत्तू को अच्छी तरह से घोलना होगा।
अब इसमें नींबू का रस डालें, जिससे शरबत में ताजगी आएगी। इसके बाद शहद या चीनी डालकर मिश्रण को मीठा कर लें।
आप अपनी पसंद अनुसार शहद या चीनी का उपयोग कर सकते हैं।अब इस मिश्रण में भुना जीरा पाउडर और काला नमक डालें।
ये शरबत को एक अलग फ्लेवर देंगे और पाचन को भी बेहतर बनाएंगे।
सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें। अगर आपको शरबत ज्यादा ठंडा पसंद हो, तो इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं।
शरबत को गिलास में निकालें और ऊपर से पुदीने के पत्ते डालकर सजाएं।
अब आपका ताजगी से भरा सत्तू का शरबत तैयार है। इसे तुरंत परोसें और गर्मी से राहत पाएं।