मोहल्ले वालो की टिकेगी निगाहे, जब पहनेंगी काजल अग्रवाल की साड़ी 

By: Rochita

January 31, 2020

एक्ट्रेस ने येलो कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी वियर की है. साड़ी पर सीक्वेंस वर्क हो रखा है. ज्वेलरी और स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

उन्होंने रेड कलर में बनारसी साड़ी वियर की है. साथ ही पोलकी स्टाइल नेकलेस से लुक को कंप्लीट किया है. साथ में प्लेन हाफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है.

उन्होंने सिल्क साड़ी वियर की है साथ ही कंट्रास्ट में ब्लाउज कैरी किया है. इस तरह की साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट रहेगी.

काजोल ने पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी वियर की है, साथ ही कंट्रास्ट में ब्लाउज कैरी किया है. साड़ी के किनारों पर एंब्रॉयडरी वर्क हो रखा है.

पीले रंग की साड़ी पहने काजल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नेट की साड़ी के साथ काजल ने हैवी इयररिंग्स पहने हैं।

इस गोल्डन रोज पिंक कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही है 

काजल ने लूज मर्जेंटा ब्लाउज के साथ लाइट पिंक बनारसी साड़ी पहनी है खजाना ज्वैलरी की इस पारंपिक ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं।