शादी फंग्शन के लिए बेस्ट है जन्नत के एथनिक लुक्स

By: Rochita

november 11, 2024

जन्नत स्कीन कलर का लहंगा पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं

जन्नत ज़ुबैर का देसी लुक फैंस को ख़ूब पसंद आ रहा है. माथे पर चमकती बिंदी और मांग टीके में वो बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं.

जन्नत ज़ुबैर हैवी एम्ब्राइडरी सूट उनको फेस्टिव लुक दे रहा है. येलो कलर के दुपट्टे ने उनके हुस्न में चार चांद लगा दिए.

क्रीमी और गोल्डन कलर के सूट में वो किसी परी से कम नहीं लग रही थी. पूरी महफ़िल में जन्नत के हुस्न के चर्चे थे.

साड़ी के साथ जन्नत ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जो उनके लुक को एक क्लासिक और स्टाइलिश ट्विस्ट देता है।

जन्नत ज़ुबैर का ब्लैक साड़ी लुक भी काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने अपने शानदार और क्लासी स्टाइल को बखूबी दिखाया।

जन्नत ज़ुबैर के ये ट्रेडिशनल लुक आप फेस्टिवल में और किसी भी फैमिली फंग्शन में ट्राई कर सकते है