घर पर ऐसे बनाये एलोवेरा का फेस मास्क

By: Rochita

january 28, 2025

घर पर एलोवेरा का फेस मास्क बनाना बहुत ही आसान और फायदेमंद है।

यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है, पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल (ताजा या स्टोर से खरीदी हुई), शहद (अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो),  नींबू , गुलाब जल 

 सबसे पहले, एलोवेरा की पत्तियां लें और उनका जेल निकाल लें। 

 1-2 चम्मच ताजे एलोवेरा जेल में 1 चम्मच शहद (अगर त्वचा सूखी है) और कुछ बूँदें नींबू की डालें (यदि आपकी त्वचा तैलीय है)।

 अगर आपके पास गुलाब जल है, तो उसे भी एक चम्मच डाल सकते हैं। 

 सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें, ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए।

 अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

यह फेस मास्क आपकी त्वचा को सॉफ्ट, ग्लोइंग और हेल्दी बनाएगा। इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार लगाना फायदेमंद रहेगा।