वेस्टर्न लुक में हंसिका मोटवानी लगती है बेहद हसीन

By rochita

हंसिका यहां वाइट कलर की आउटफिट में एकदम क्लासी लग रही हैं। उन्होंने ट्यूब टॉप के ऊपर ब्लेजर स्टाइल किया है।

फुल स्लीव्स वाली इस ड्रेस में थाई-हाई स्लिट कट को इस तरीके से डिजाइन किया है कि ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने ऊपर से एक अलग स्कर्ट को टाई किया है।

हसीना बैकलेस गाउन में थाई-हाई स्लिट कट से अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर हॉटनेस का पारा बढ़ा रही हैं।

ये एक स्लिट गाउन था। इसे पहन कर हंसिका ने काफी हॉट पोज दिए। हाई हील्स और खूबसूरत नेकलेस के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

प्रिंटेड एसिमेट्रिकल ड्रेस में हंसिका मोटवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

हंसिका मोटवानी ने ग्रीन कलर का टॉप और शॉर्ट्स पहना हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने इसी के ऊपर से ग्रीन कलर का ही मैचिंग का कोर्ट भी पहना हुआ था।

पिंक कलर की हाई थाई स्लिट सिक्विन गाउन में एक्ट्रेस हॉट लग रही हैं।