By: Rochita
december 15, 2024
हानिया ने लैवंडर कलर के अनारकली सूट पहना हैं, जिस पर मिरर वर्क और मैचिंग थ्रेड एंब्रॉइडरी की गयी है जिसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ था।
हानिया ने हैवी ब्लू सूट के साथ पिंक कलर का कॉन्ट्रास दुपट्टा कैरी किया है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना रहा है।
हानिया आमिर का रेड कलर का पाकिस्तानी सूट साडी के लिए परफेक्ट है. इस सूट में मोती और सिपियों से कढ़ाई की गई है. इसे पहन यकीनन आप किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी.
चमकदार लाल बेस एक बोल्ड स्टेटमेंट बनाता है, जिसे पूरी पोशाक को खूबसूरती से सजाने वाली सावधानीपूर्वक सुनहरी कढ़ाई द्वारा बढ़ाया गया है।
हानिया आमिर की तरह आप भी ऐसी बेज कलर का सूट सिल्वा सकती है
हानिया आमिर इस येलो कलर के फ्रॉक में बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
हानिया आमिर इस डार्क ब्लू कलर के फ्रॉक सूट में बला की खूबसूरत लग रही है
पाकिस्तानी एक्ट्रेस का यह सूट शादी के लिए बिलकुल परफेक्ट है
अपनी शादी में अगर आप भी सूट पहनना चाहती है तो आप भी हनिया जैसे एक्सपेंसिव सूट सिल्वा सकती है।