चेहरे पर बरसाती दाने होने पर अपनाये ये नुस्खे

By: Rochita

july 11 , 2025

नीम का पेस्ट लगाएँ नीम की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और दानों पर 15 मिनट लगाकर धो लें।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट लगाएं।

एलोवेरा जेल लगाएँ ताजा एलोवेरा जेल दानों पर रातभर लगाकर छोड़ दें।

चंदन और हल्दी का पेस्ट चंदन पाउडर + चुटकी भर हल्दी + गुलाब जल मिलाकर लगाएं।

टी ट्री ऑयल टी ट्री ऑयल को पानी में मिलाकर कॉटन से दाने पर लगाएं। (सीधा न लगाएं)

बेसन और दही का फेसपैक 1 चम्मच बेसन + 1 चम्मच दही मिलाकर 15 मिनट लगाएं।

बर्फ से सेक करें बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर हल्के से दानों पर लगाएं।

खीरे का रस लगाएं खीरे का रस निकालकर दानों पर 10-15 मिनट लगाएं।

भीतरी सफाई के लिए खूब पानी पिएं, तले-भुने और मसालेदार खाने से बचें।