By: Rochita
october 5, 2024
आलिया यहां ब्लैक और गोल्डन कलर के सेक्विन सितारों से सजे लहंगे में पहुंची थीं। जिसे उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली स्लीवलेस चोली के साथ स्टाइल किया।
एक्ट्रेस ने गोल्डन न्यूड कलर के ब्लाउज के साथ खूबसूरत नेट लहंगा पहना, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का ही वेल्वेट दुपट्टा कैरी किया।
आलिया भट्ट ने लाइम ग्रीन रंग का लेहंगा पहना था।आलिया ने इस खूबसूरत लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत मेअकप किया था।
ब्लश पिंक रंग के इस लहंगे में आलिया काफी क्यूट दिख रही हैं. बटरफ्लाई ब्लाउज के साथ थ्रीडी एम्ब्रॉयडरी लहंगा पहने आलिया वाकई प्रिंसेस लग रही हैं.
आलिया ने यहां डिजाइनर सब्यसाची का बंधनी लहंगा पहना है जिसमें आलिया काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. नीले रंग के इस लहंगे में गोल्डन बॉर्डर ओवरऑल लुक को रॉयल बना रहा है.
आलिया ने यहां मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया चिकनकारी यलो लहंगा पहना है जिसमें वे काफी फ्रेश और प्रिटी दिख रही हैं.