By: Rochita
january 14, 2025
ब्लैक साड़ी हर लड़की की पसंद होती है. अदिति भी इस साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
इस फुल स्लीव कुर्ते में मैंडरिन कॉलर को जोड़ा गया है। अपने कुर्ते के साथ अदिति ने मैचिंग स्कर्ट और क्लासिक गोल्ड झुमके को पेयर किया है।
अदिति राव हैदरी ने हरे रंग का कुर्ता पहना हुआ है। वाराणसी सिल्क के ब्रोकेड वी नेकलाइन कुर्ते में एल्बो-लेंथ स्लीव्स और हाई साइड स्लिट्स की डिजाइन दी गई है।
अदिति ने पिंक और चेरी रेड कलर का शरारा सेट पहना है। अदिति का ये स्ट्रैपी कुर्ता लंबा और फ्रॉक स्टाइल में है, जिसकी चोली में बारीक कढ़ाई की गई है।
फाल्गुनी शेन का पीकॉक लहंगा भी अदिति राव हैदरी को काफी गॉर्जियस लुक दे रहा है. उन्होंने इस लहंगे को लॉन्ग स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है.
अदिति की तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं. उन्होंने इस ग्रीन कलर की साड़ी को गजरे के साथ एक ट्रडिशनल टच दिया है.
अदिति राव हैदरी का सेक्विन लहंगा भी काफी खूबसूरत है. उनके लहंगे पर हैवी वर्क किया गया है. अदिति ने इस लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की है.
डार्क पर्पल कलर का लहंगा भी अदिति राव हैदरी के लुक में क्लास दे रहा है. उनके ब्लाउज पर सिल्वर बॉर्डर और लहंगे पर हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया है.
काजल ने लूज मर्जेंटा ब्लाउज के साथ लाइट पिंक बनारसी साड़ी पहनी है खजाना ज्वैलरी की इस पारंपिक ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं।