By: Rochita
febaruary 9, 2025
कड़े हाथों को नर्म करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जो आपकी त्वचा को मुलायम और चिकना बना सकते हैं।
यह खासतौर पर सर्दी में हाथों के रूखेपन और फटने से बचने के लिए मददगार हो सकते हैं।
नारियल तेल नारियल तेल को हल्के गर्म कर के अपने हाथों पर लगाएं। इसे रात भर लगे रहने दें, ताकि यह त्वचा में पूरी तरह समा जाए।
शहद और दूध का पैक शहद और दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे हाथों पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।
जैतून का तेल ओलिव ऑइल को हल्का सा गर्म करके हाथों पर लगाएं। इस उपाय से हाथों की त्वचा में नमी बनी रहती है और वो मुलायम हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल ताजे एलोवेरा का जेल निकालकर उसे हाथों पर लगाएं। एलोवेरा त्वचा को ठंडक और नमी देता है, जिससे सूखापन कम होता है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बना लें और इसे हाथों पर लगाकर 10-15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
बादाम तेल बादाम तेल को हाथों पर लगाने से भी त्वचा में नमी बनी रहती है। इसे सोने से पहले लगाना फायदेमंद होता है।