By: Rochita
december 29, 2024
काली साड़ी में दिव्या खोसला बहुत स्टाइलिश दिखीं. उन्होंने साड़ी के साथ एक यूनिक स्टाइल का ब्लाउज पहना था. साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर हुआ वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा था.
दिव्या ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खुलेबाल और लाइट मेकअप ने उनके नूर को और निखार दिया है.
दिव्या ने इस झिलमिलाते पहनावे को पहनकर सीधे हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली है, जिसमें साइड में एक थाई-हाई स्लिट है। इसके साथ उन्होंने वन-शोल्डर मैचिंग सैटिन ब्लाउज पहना था।
इस पिंक कलर के साड़ी में दिव्या खोसला बेहद ही सिंपल और खूबसूरत लग रही है
इस वाइट कलर की साड़ी में दिव्या खोसला बला की खूबसूरत लग रही है
इस येलो कलर की साड़ी में दिव्या खोसला केहर ढा रही है अपने लुक को कम्पलीट करने की लिए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है
एक्ट्रेस की ये रेड कलर की साड़ी में किसी परी से कम नहीं लग रही है
दिव्या खोसला की ये साड़ी उनके खूबसूरती को चार चाँद लगा रही है