नई ईयर में ट्राई करे इन हसीनाओ के लुक 

By: Rochita

december 22, 2024

करीना के लुक को तो उन्होंने इस बॉडी फिट ड्रेस के साथ ग्रीन कलर के ईयररिंग कैरी किए थे. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.

शनाया कपूर ने ड्रेस के साथ शानदार स्ट्रैपी हील्स और मिनिमल ग्लैम के साथ लुक को जोड़ा हैं.

कैजुअल डे आउट के लिए सुहाना खान के ये लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. मैट फिनिश मेकअप के साथ सुहाना के टिंटेड पिंक लिप्स से उनका लुक बेहद बोल्ड लग रहा है.

पूजा हेगड़े इस पिंक कलर की ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही है

इस ऑउटफिट में मर्मेड स्टाइल में थाई-हाई स्लिट दी गई थी, जिसे अट्रैक्टिव बनाने का काम उसका रफल डिज़ाइन कर रहा था।

शरवारी वाघ इस मुलती कलर के ड्रेस में बार्बी डॉल जैसे लग रही है 

आलिया भट्ट डार्क पर्पल ऑफ शोल्डर ड्रेस में कहर बरपाती नजर आईं।

कटरीना कैफ की तरह आप भी इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती है 

आप भी न्यू ईयर के दिन इन हसीना के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है